गुरुग्राम, 22 जून। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) की उपमहानिदेशक भावना गर्ग ने लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में जिला स्तरीय आधार निगरानी कमेटी के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

उपमहानिदेशक ने बैठक में जिला में 10 वर्ष से पुराने आधार कार्ड को लेकर किए जा रहे अपडेशन कार्यों की समीक्षा करने उपरांत महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि वे सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में 5 वर्ष तक के बच्चों के आधार को जल्द अपडेट कराएं तथा शिक्षा विभाग 6 से 15 साल तक के सभी बच्चों को आधार कार्ड बायोमैट्रिक अपडेट कराएं।

उन्होंने उपस्थित सभी विभागों को दिशा निर्देश दिए गए कि वह आधार कार्यों में तेजी लाएं। इसके लिए सभी स्कूलों में आधार किट बढ़ाई जाएं। पोस्ट ‘ऑफिस के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वे आधार अपडेशन के कार्य में तेजी लाएं।

इस अवसर पर एडीसी हितेश कुमार मीणा, सीटीएम दर्शन यादव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!