गुरुग्राम 20 जून 2023 – गुरुग्राम पुलिस द्वारा हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत पुलिस की पाठशाला आयोजित कर कई जगह जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया गया। इन विशेष जागरूकता अभियान/आयोजनों के तहत गुरुग्राम पुलिस ने लोगों को साईबर अपराधों, महिलाओं और बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधों, मानव तस्करी और अन्य अपराधों के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया। सभी थाना व पुलिस चौकियों के अतिरिक्त गुरुग्राम के चारों साइबर थानों ने विशेष रूप से यह जागरूकता अभियान चलाया। इन कार्यक्रमों में उपस्थित लोगों को जागरूक किया व पम्पलेट आदि भी वितरित किए। गुरुग्राम पुलिस का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करना है ताकि उनके साथ होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाकर समाज को अपराध मुक्त बनाना जा सके। Post navigation गुरुग्राम पुलिस का 12 जून से 26 जून तक नशा मुक्त भारत जागरूकता पखवाड़ा भारत की योग विद्या दुनिया को जीने का तरीका सिखा रही है: जेपी नड्डा