श्रीजगन्नाथ रथयात्रा महामहोत्सव में श्रद्धालुओं का उमडा सैलाब महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव महाराज के आशीर्वाद से रथ यात्रा का शुभारंभ कार्यक्रम की मुख्य शोभा 14 ढोल वादकों द्वारा ढोल वादन फतह सिंह उजाला पटौदी । फरुखनगर नगरपालिका के स्थानीय वार्ड 13 स्थित अमरधाम श्रीहरिमंदिर के तत्वावधान में नगर में प्रथम बार श्रीजगन्नाथ रथयात्रा का आयोजन किया गया। रथ यात्रा के संयोजक अरुण सैनी ने बताया कि महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव महाराज की प्रेरणा से रथ यात्रा का शुभारंभ भागवताचार्य सुरेश कौशिक भिवानी वाले ने किया ।इस अवसर पर अधिवक्ता संदीप यादव , बीरबल सैनी, डॉ.अशोक कुमार, पूर्व पार्षद नीरू शर्मा, संजीव यादव पूर्व उप प्रमुख जिला परिषद गुरूग्राम, पार्षद कप्तान शर्मा, जिवेश शर्मा, ललीत सैनी, नवीन सैनी, डा० प्रेम सेठी, धीरज शर्मा, बलजीत यादव, लखन यादव, विशेष रूप से उपस्थित थे। मुख्य यजमान इंद्र सैनी ने भगवान जगन्नाथ का पूजा अर्चन किया ।इस अवसर पर आए हुए सभी अतिथियों का स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र, माला एवं प्रसाद से स्वागत किया गया। कार्यक्रम की मुख्य शोभा 14 ढोल वादकों द्वारा ढोल वादन था । इस्कॉन, गुरुग्राम से पधारे कीर्तन समाज ने पूरे नगर को हरि नाम कीर्तन से नृत्य करने पर मजबूर कर दिया। मुख्य रथ पर विराजमान भगवान श्री जगन्नाथ की सेवा गोहाना से पधारे भक्त समाज ने की। पुरी के राजा की भूमिका दीवान दूरेजा ने रस्म अदा करके की। अनिल शर्मा प्रिंसिपल ने पूरे मार्ग में झाड़ू सेवा की। नगर में विभिन्न स्थानों पर भक्तों की सेवा के लिए लगाई गई स्टाल अद्भुत थी । समस्त नगरवासियों ने प्रथम बार आयोजित रथ यात्रा की भूरी – भूरी सराहना की । श्रीराम सेना के सेवकों ने सेवा व्यवस्था में अद्भुत योगदान दिया नगर के नव युवकों – युवतियों ने विशेष रूप से सेवा की। Post navigation किन्नर समाज का सौभाग्य धार्मिक कार्य करने का मौका मिला महामंडलेश्वर बुलबुल नशे में बदहाल युवक दिल्ली गेट के बंद कमरे में फंसा