श्री नरेंद्र मोदी सरकार के नौ वर्ष पूर्ण होने पर सेवा गतिविधियों की रूपरेखा के अन्तर्गत अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित साप्ताहिक योग शिविर
मन की स्थिति, आंतरिक स्थिति को जानने और बाहरी जगत से आंतरिक जगत की ओर जाने के लिए योग प्रभावशाली साधन : बोधराज सीकरी

गुरुग्राम। पंजाबी बिरादरी महासंगठन, ओ३म् योग संस्थान ट्रस्ट शाखा – गुरुग्राम और जी. ए. वी. इन्टरनेशनल स्कूल द्वारा 15 जून से लेकर 21 जून तक निःशुल्क संगीतमय योग शिविर का शुभारंभ किया जा रहा है।

पंजाबी बिरादरी महा संगठन के प्रधान बोधराज सीकरी ने पिछले साल एक बहुत बड़ा संकल्प लिया जिसके फलस्वरूप पूरे वर्ष जी.ए. वी स्कूल में योग की कक्षाएं चलीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा यूनाइडेट नेशन में लिए गए निर्णय को देखते हुए अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में बोधराज सीकरी ने सामूहिक रूप से यह योग शिविर करवाने का प्रयास किया है, इसमें 6 दिन तक योगीराज ओ३म् प्रकाश महाराज जी (संस्थापक एवं अध्यक्ष ओम् योग संस्थान (ट्रस्ट) ग्राम पाली, फरीदाबाद) प्रतिदिन संगीतमय तरीके से योग कराएंगे।

इस आयोजन में 15 जून को निशांत यादव (आईएएस) व उपायुक्त (गुरुग्राम), 16 जून को हितेश कुमार मीणा (अतिरिक्त उपायुक्त, गुरुग्राम), 17 जून को योगीराज ओ३म् प्रकाश महाराज जी, 18 जून को गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज, 19 जून को श्रीमती कला रामचंद्रन (आईपीएस) व आयुक्त(गुरुग्राम पुलिस), 20 जून को श्रीमती गार्गी कक्कड़ जिला अध्यक्ष भाजपा गुरुग्राम तथा सुभाष यादव अतिरिक्त सी.ई.ओ, जीएमडीए उपस्थित रहेंगे और 21 जून को महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव जी महाराज की गरिमामयी उपस्थिति के साथ योगाचार्य श्री राजपाल आहूजा भी शामिल होंगे।

योग शिविर को लेकर लोगों में काफी उत्साह और जोश है। इसका काफी प्रचार-प्रसार भी किया गया है। योग शिविर में सभी साधकों को टी शर्ट उपहार रूप में मिलेगी। इस आयोजन में दैनिक जागरण इकाई मीडिया पार्टनर के रूप में सहयोग करेगी।

बोधराज सीकरी के अनुसार योग के बहुत लाभ हैं। ना सिर्फ निरोगी काया के लिए योग लाभकारी है बल्कि मन की स्थिति व आंतरिक स्थिति को जानने और बाहरी जगत से आंतरिक जगत की ओर जाने के लिए योग से अच्छा साधन कोई अन्यत्र नहीं है।

error: Content is protected !!