कोई भी घर नहीं तोड़ने दिया जाएगा पंचायत में लिया निर्णय : (आप) गुरुग्राम 11/6/2023 – नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बीस से अधिक गाँवो की पंचायतों ने प्रशासन द्वारा ग्रामीणों के मकानों पर तोड़-फोड़ की कार्यवाही के खिलाफ गांव नाथुपुर में पंचायत हुई जहां आम आदमी पार्टी के लोकसभा अध्यक्ष मुकेश डागर पहुंचे उन्होंने कहा कि निगम क्षेत्र में अवैध ठहराकर ग्रामीणों के मकान तोड़े जाने की समस्या लगभग सभी गांवों में है प्रशासनिक अधिकारी ग्रामवासियों को नोटिस चिपका परेशान कर दबाव बना रहे हैं स्थानीय नेतृत्व नकारा साबित हो रहा है तथा यह समय संघर्ष करने का है इस सब से बचने के लिए सभी गांवों को एक होना पड़ेगा , वहीं उनके साथ प्रदेश ओबीसी अध्यक्ष धीरज यादव , डॉ सेल प्रदेश अध्यक्ष सारिका वर्मा ,महिला जिला अध्यक्ष सुशीला कटारिया, उपाध्यक्ष राजबाला शर्मा, मुकेश पवन चौधरी, जिला मीडिया प्रभारी माईकल सैनी ,मनजीत जैलदार, विजय यादव, पवन प्रधान,, नरेश अग्रवाल ने भी उपस्थिति दर्ज कराई ! माईकल सैनी ने बताया कि भोले गुर्जर, योगी सिकन्दरपुर ने अपनी परेशानियों को बताने एवं भविष्य में ग्राम वासियों के मकानों को बचाने के लिए इस पंचायत का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता पूर्व सरपंच नत्थूराम कर रहे थे जिनकी अगुवाई में किसान नेता संतोख सिंह(झाड़सा) ने आगामी 15 जून को डीसी साहब कार्यालय पर सांकेतिक धरना देने व संयुक्त घर-ग्राम बचाओ समिति द्वारा महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपें जाने की बात कही ! पंचायत में शामिल हुए अनेकों गांव के मौजीज लोगों में अजीत सरपंच दौलताबाद, चौ,महासिंह ,दुलीचंद,सूबेदार रणबीर, मास्टर महिपाल सिंह , परवीन शर्मा , सुदर्शन सैन (कालू) कर्मवीर सरपंच, अमित आदि ने एकमत होकर निर्णय लिया कि भविष्य में किसी भी व्यक्ति का घर तोड़ने नहीं दिया जाएगा वही सभी ने आगे बढ़कर तन,मन,धन, से सहयोग करने का वायदा किया । आम आदमी पार्टी जिला मीडिया इंचार्ज माईकल सैनी के अनुसार पंचायत में सैंकड़ों लोगों की उपस्थिति रही वहीं आगामी 15 तारीख के सांकेतिक धरने पर यह संख्या हजारों में होने का अनुमान जताया । Post navigation गुरुग्राम पुलिस ने यातायात , साइबर तथा महिला विरुद्ध अपराध व नशा मुक्ति के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए “हौसला बुलंद “साइकिल रैली का आयोजन किया गाँव नाथूपुर में मकानों की तोड़फोड़ के विरोध में हुई पंचायत