शहरवासियों ने फायर स्टेशन के बाहर जताया रोष चरखी दादरी जयवीर फौगाट, 09 जून, जिले का एकमात्र फायर स्टेशन सफेद हाथी बनकर रह गया है। यह बात अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय संयुक्त समन्वयक राजू मान ने दादरी में फायर स्टेशन के बाहर रोष जता रहे कॉलोनी के गणमान्य नागरिकों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि बड़ी विडंबना है कि आग बुझाने के लिए करोड़ की लागत से बना फायर स्टेशन खुद अभी तक बिजली और पानी के कनेक्शन के लिए तरस रहा है। किसान नेता राजू मान ने कहा कि हैरानी की बात है कि उद्घाटनों में फोटो खिंचवाने की होड़ में लगे सत्ताधारी इस मूलभूत जरूरत को पूरा नहीं करवा सके। उन्होंने कहा कि स्थानीय सांसद, बाढ़डा और दादरी के विधायक के लेकर नगर परिषद के चेयरमैन तक सभी सत्ता की चासनी में डूबे हैं लेकिन उन्हें लोगों की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर इस फायर स्टेशन में सभी सुविधाएं होती तो पिछले दिनों बाढ़डा के जांगड़ा वर्कशॉप में आग से हुए बड़े नुकसान से बचा जा सकता था। इस मौके पर कृष्ण कुमार फौगाट, मास्टर सुखबीर ढाका और कृष्ण शर्मा ने कहा कि फायर स्टेशन को बने कुछ ही महीने बीते हैं लेकिन बिल्डिंग के आधे से ज्यादा शीशे टूटे हुए हैं, जगह जगह से रंग पेंट उड़ गया है और कई जगह प्लास्टर भी झड़ने लगा है। बिल्डिंग की गुणवत्ता की जाँच हो तो बड़ा घपला सामने आ सकता है। सामाजिक कार्यकर्ता राजबाला, सुविधा ने कहा कि फायर स्टेशन में बड़ी संख्या में पौधे लगे हुए हैं अगर यहां पानी का कनेक्शन नहीं हुआ तो ये सभी पौधे जल जाएंगे। उन्होंने कहा कि फायर स्टेशन के बाहर और भीतर कांग्रेस घास उगी हुई है जिससे दमे की बीमारी होने का बड़ा खतरा है। इससे पहले कॉलोनी वासियों ने फायर स्टेशन के बाहर नारेबाजी कर अपना रोष जताया। इस अवसर पर गीता, मधु, संजीत, मिलन, रोहित, महेंद्र सिंह, शिव कुमार, योगेश, अमित भी मौजूद रहे। Post navigation शाहबाद में प्रदर्शन के दौरान किसान की मौत होने से भाकियू में रोष, बाढ़ड़ा में जलाया सरकार का पुतला भीषण गर्मी में कर्मचारियों का बहाया पसीना व्यर्थ नहीं जाएगा : राजू मान