घोटाला बेनकाब……जांच भाजपा का विधायक करेगा ! हुई वही बात, बिल्ली दूध की रखवाली करेगी : विद्रोही

हस्यास्पद है कि सरकारी सम्पत्तियों को एक निजी संस्था का गुपचुप रूप से लीज पर देने के घोटाले की जांच पुलिस न करके भाजपा का एक विधायक करेगा : विद्रोही
वह विधायक सज-धजकर उस कार्यक्रम में मौजूद था जब भाजपा सरकार के दो मंत्री व रेवाडी जिला प्रशासन के आला अधिकारी सैक्टर 4 राजकीय कन्या स्कूल भवन, मैदान को निजी संस्था को सौंप रहे थे : विद्रोही

9 जून 2023 – स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने आरोप लगाया कि भाजपा-जजपा खट्टर सरकार पहले अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए सत्ता दुरूपयोग से घोटाले करती है और पोल खुलने पर उस घोटाले को दबाने की जांच के नाम पर हास्यास्पद नौटंकी करके जनता को ठगने का कुप्रयास भी करती है। विद्रोही ने कहा कि रेवाडी श्ज्ञहर के सैक्टर 4 में स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के भवन, जमीन जिसका बाजार भाव इस समय लगभग सौ करोड़ रूपये है, एक निजी संस्था को सत्ता दुरूपयोग से लीज पर देने का घोटाला किया है। सरकारी स्कूल भवन व उसके मैदान को भाजपा खट्टर सरकार ने पहले गुपचुप रूप से एक निजी संस्था को लीज पर देने का घोटाला किया और जब घोटाला बेनकाब हो गया ता उचित कानूनी कदम उठाकर इस अवैध लीज को खत्म करने व गैरकानूनी ढंग से लगभग सौ करोड़ रूपये की कीमत वाले स्कूल भवन व उसके मैदान को एक निजी संस्था को देने वाले उच्च अधिकारियों पर कानूनी कार्रवाई करने की बजाय एक स्थानीय भाजपा विधायक को कथित जांच का जिम्मा देकर अनैतिकता, बेशर्मीे की सभी हदे पार कर दी है। 

विद्रोही ने कहा कि यह हस्यास्पद है कि सरकारी सम्पत्तियों को एक निजी संस्था का गुपचुप रूप से लीज पर देने के घोटाले की जांच पुलिस न करके भाजपा का एक विधायक करेगा। जिस स्थानीय विधायक को कथित जांच सौंपी गई है, वह विधायक सज-धजकर उस कार्यक्रम में मौजूद था जब भाजपा सरकार के दो मंत्री व रेवाडी जिला प्रशासन के आला अधिकारी सैक्टर 4 राजकीय कन्या स्कूल भवन, मैदान को निजी संस्था को सौंप रहे थे। यह तो वही बात हुई कि बिल्ली ही दूध की रखवाली करेगी। बिल्ली दूध की कैसी रखवाली करेगी, यह बताने की जरूरत नही। विद्रोही ने मुख्यमंत्री से पूछा कि भाजपा के विधायक को कौनसा कानूनी अधिकार है जिसके बल पर वे सरकारी भवन को एक निजी संस्था को लीज पर देने की सरकारी फाईलों का निरीक्षण करके पुलिस एफआईआर दर्ज कर लेंगे। विधायक कब से पुलिस, सीबीआई, क्राईम ब्रांच का काम करने लगे। यदि घोटाले, भ्रष्टाचार के जांच अधिकारी घोटाला करने वाली सरकार के विधायक ही होंगे तो कैसी और क्या जांच होगी, यह बताना भी बेमानी है। विद्रोही ने कहा कि रेवाडी के सरकारी स्कूल में एक निजी संस्था को लीज पर देने व पोल खुलने पर उसकी लीपापोती करने का घटनाचक्र स्वयं बता रहा है कि भाजपा-जजपा खट्टर सरकार महाभ्रष्टाचारी, घोटालेबाज सरकार के साथ ऐसी ढोंगी, अनैतिक, बेशर्म सरकार है जो घोटाले भी करती है और जांच के नाम पर बेशर्मी से लीपापोती करके खुद को ईमानदार सरकार होने का खुद ही अपने को सर्टिफिकेट भी देती है। 

You May Have Missed