एक ओर मोदी सरकार नेशनल हाईवे बनाने का श्रेय लेती है तो वहीं दूसरी ओर हाईवे बनाने के नाम पर हर वर्ष टोल टैक्स दरों में वृद्धि करके आम आदमी की जेब काटती है : विद्रोही सवाल उठता है कि जब हाईवे बनाने का सारा खर्चा ही टोल टैक्स के नाम पर आम आदमी से वसूला जायेगा तो सरकार किस बात का झूठा श्रेय लेकर अपने मुंह मियां मिठ्ठू बनती है : विद्रोही 10 जून 2023 – स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने रेवाडी, नारनौल, जैसलमेर नेशनल हाईवे पर काठूवास के पास स्थित टोल टैक्स की दरे प्रति वाहन 15 से 200 रूपये बढाने के प्रस्ताव की कठोर आलोचना करते हुए इसे जनता की जेब काटने का कुप्रयास बताया। विद्रोही ने कहा कि सबसे पहले तो यही अनुचित है कि रेवाडी, नारनौल, जैसलमेर नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य पूरा हुए बिना ही उस पर टोल टैक्स थोपकर जनता को लूटा जा रहा था। अब नेशनल हाईवे परियोजना के अधिकारी यह कहकर काठूवास टोल बैरियर पर प्रति वाहन 15 से 200 रूपये टोल दरे बढाने का प्रस्ताव दिया है कि इस रोड पर बन रहे पाली रेलवे ओवर ब्रिज व काठूवास ओवर ब्रिज का काम पूरा होने के बाद टोल टैक्स दरे बढाना जरूरी है। एक ओर मोदी सरकार नेशनल हाईवे बनाने का श्रेय लेती है तो वहीं दूसरी ओर हाईवे बनाने के नाम पर हर वर्ष टोल टैक्स दरों में वृद्धि करके आम आदमी की जेब काटती है। सवाल उठता है कि जब हाईवे बनाने का सारा खर्चा ही टोल टैक्स के नाम पर आम आदमी से वसूला जायेगा तो सरकार किस बात का झूठा श्रेय लेकर अपने मुंह मियां मिठ्ठू बनती है। वहीं विद्रोही ने आरोप लगाया कि रेवाडी के पास बुजरने वाले दिल्ली-जयपुर हाईवे या रेवाडी-नारनौल-जैसलमेर हाईवे हो या केएमपी हाईवे हो, इन सडक मार्गो पर भारी भरकम टोल टैक्स तो वसूल कर लिया जाता है लेकिन इन मार्गो पर पर पडे गड्डे भरे नही जाते। टूटी सडक की मरम्मत नही होती व अन्य सम्बन्धित नागरिक सुविधाएं नदारद है, फिर टोल टैक्स किस बात का लिया जाता है? विद्रोही ने मांग की कि रेवाडी-नारनौल-जैसलमेर हाईवे पर टोल टैक्स दर बढाकर आम आदमी को लूटने का खेल तत्काल बंद किया जाये। Post navigation घोटाला बेनकाब……जांच भाजपा का विधायक करेगा ! हुई वही बात, बिल्ली दूध की रखवाली करेगी : विद्रोही अमर शहीद पंडित रामप्रसाद बिस्मिल के 127वीं जयंती पर पुष्पाजंली अर्पित करके श्रद्धाजंली अर्पित