– शहरी स्थानीय निकाय विभाग हरियाणा द्वारा जारी निर्देशों की पालना में नगर निगम गुरूग्राम द्वारा लगाए जाने वाले कैंपों का शेड्यूल किया गया जारी
– विशेष कैंपों में प्रॉपर्टी टैक्स डाटा संबंधी दावे-आपत्तियों का मौके पर ही किया जाएगा समाधान

गुरूग्राम, 8 जून। गुरूग्राम के ऐसे प्रॉपर्टी मालिक, जिनके प्रॉपर्टी टैक्स डाटा में सुधार होना है, वे शनिवार व रविवार को आयोजित होने वाले विशेष कैंपों में पहुंचकर मौके पर ही डाटा सुधार करवाएं। शहरी स्थानीय निकाय विभाग हरियाणा द्वारा जारी निर्देशों की पालना में नगर निगम गुरूग्राम द्वारा विशेष कैंप लगाए जा रहे हैं।

इस बारे में जानकारी देते हुए नगर निगम गुरूग्राम के प्रवक्ता ने बताया कि शहरी स्थानीय निकाय विभाग हरियाणा द्वारा जारी निर्देशों की पालना में प्रॉपर्टी टैक्स डाटा सुधार कैंप शनिवार, 10 जून व रविवार, 11 जून को विभिन्न क्षेत्रों में लगाए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि नगर निगम गुरूग्राम द्वारा तैयार किए गए शेड्यूल के अनुसार शनिवार 10 जून को डीएलएफ फेज-3 स्थित बेलवेड्रे पार्क, डीएलएफ फेज-5 स्थित रिजैंसी पार्क-2, सैक्टर-55 स्थित निवर्तमान निगम पार्षद कार्यालय, डीएलएफ फेज-4 स्थित निवर्तमान डिप्टी मेयर कार्यालय, एमजी रोड़ स्थित एस्सैल टावर, सैक्टर-69 स्थित तुलिप वॉयलेट, सैक्टर-62 स्थित पायोनियर अराया, सैक्टर-49 स्थित ऑर्चिड पैटल, सैक्टर-71 स्थित सीएचडी एवेन्यू, सैक्टर-49 स्थित वाटिका सिटी, निवर्तमान पार्षद कार्यालय लक्ष्मण विहार, निवर्तमान पार्षद कार्यालय महालक्ष्मी गार्डन राजेन्द्रा पार्क, निवर्तमान पार्षद कार्यालय धनवापुर, निवर्तमान पार्षद कार्यालय कादीपुर, निवर्तमान पार्षद कार्यालय फिरोजगांधी कॉलोनी, सामुदायिक केन्द्र सैक्टर-4, दा क्लब सैक्टर-109 इंटरनेशनल सिटी, निवर्तमान निगम पार्षद कार्यालय सैक्टर-23ए, आरडब्ल्यूए कार्यालय ब्लॉक-के पालम विहार, आरडब्ल्यूए कार्यालय सैक्टर-21, सामुदायिक केन्द्र सरहौल, सन्तानव धर्म मंदिर एवं धर्मशाला इफ्को क्लब सैक्टर-17बी तथा सिद्धेश्वर स्कूल सोहना रोड़ में प्रॉपर्टी टैक्स डाटा सुधार कैंप आयोजित किए जाएंगे।

इसी प्रकार, रविवार, 11 जून को सुशांत लोक-1 स्थित निर्वतमान पार्षद कार्यालय, आरडी सिटी ब्लॉक-सी स्थित निवर्तमान पार्षद कार्यालय, डीएलएफ फेज-1 अर्जुन मार्ग स्थित पार्षद कार्यालय, डीएलएफ फेज-5 स्थित मेगनोलियाज, डीएलएफ फेज-2 स्थित विलास कॉन्डोमिनियम, सैक्टर-33 स्थित जेएमडी गार्डन, सैक्टर-31 सामुदायिक केन्द्र, मालिबु टाऊन आडब्ल्यूए कार्यालय, सैक्टर-72 स्थित स्पेज प्रिवी, वेम्बले एस्टेट रोजवुड सिटी, डेरावाल भवन प्रताप नगर, निवर्तमान पार्षद कार्यालय लक्ष्मी गार्डन, मनोहर नगर बलदेव नगर चौपाल, सामुदायिक केन्द्र कादीपुर, सामुदायिक केन्द्र सैक्टर-10ए, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोहम्मदपुर झाड़सा, कंवर पब्लिक स्कूल गली नंबर-3 राजीव नगर ईस्ट, ओल्ड एज होम गुडग़ांव गांव, सामुदायिक केन्द्र सैक्टर-5, रैन बसेरा भीमनगर तथा सामुदायिक केन्द्र सैक्टर-15 पार्ट-2  में विशेष कैंप लगेंगे। उन्होंने गुरूग्राम के प्रॉपर्टी मालिकों से आह्वान किया कि वे उनके क्षेत्रों में लगने वाले इन विशेष कैंपों में पहुंचकर अपने प्रॉपर्टी टैक्स डाटा में मौके पर ही सुधार करवाएं।

error: Content is protected !!