बृजभूषण व सरदार संदीप सिंह की हो गिरफ्तारी, फेडरेशन से नेताओं को बाहर कर, फेडरेशन में पदाधिकारी खिलाड़ी ही बनाई जाएं।
लाली में सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत में लगी 6 फैसलों पर मोहर, 21 सदस्यीय कमेटी का गठन कर हर समय तैयार रहने का लिया निर्णय

चरखी दादरी जयवीर फौगाट,

07 जून, -अंतरराष्ट्रीय पहलवान फौगाट बहनें विनेश व संगीता फौगाट के गांव बलाली में सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत ने रेसलरों को न्याय दिलाने के लिए आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया। महापंचायत में खाप चौधरियों व सामाजिक संगठनों की बनी 21 सदस्यीय कमेटी ने 6 फैसलों पर मोहर लगाते हुए बेटियों को न्याय दिलाने का संकल्प लिया और किसी भी समय रेसलरों के फैसले पर तुरंत मैदान में उतरने का निर्णय लिया। द्रोणाचार्य महाबीर पहलवान की उपस्थिति में सांगवान खाप के प्रधान व दादरी विधायक सोमबीर सांगवान ने महापंचायत के फैसलों की जानकारी दी।

गांव बलाली के सरकारी स्कूल में ग्राम पंचायत द्वारा सांगवान खाप की अगुवाई में सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत आयोजित की गई। महापंचायत में सांगवान, श्योराण, फौगाट, पंवार, हवेली, सतगामा सहित दर्जनभर खापों के अलावा किसान व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी पहुंचे। गांव के सरपंच बिंदराज द्वारा पंचायत का संचालन शुरू करवाते हुए सांगवान खाप के प्रधान व विधायक सोमबीर सांगवान की अध्यक्षता में करीब चार घंटे तक रेसलरों के मसले पर मंथन किया गया। रेसलरों की केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से दिल्ली में मुलाकात के बीच खाप चौधरियों ने 21 सदस्यीय कमेटी बनाकर 6 फैसलों पर मोहर लगाई। हालांकि गांव की रेसलर विनेश व संगीता फौगाट महापंचायत में नहीं पहुंची।

वहीं द्रोणाचार्य अवार्डी महाबीर पहलवान व विनेश के भाई हरविंद्र फौगाट की उपस्थितिथि में खाप ने बेटियों को न्याय दिलवाने के लिए आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया। फौगाट खाप प्रधान बलवंत नंबरदार ने स्पष्ट किया, हमारी बेटियों की आबरू पर आंच नहीं आने देंगे। फौगाट खाप अग्रणी होकर खून बहाने को तैयार रहेगी। वहीं सांगवान खाप प्रधान व विधायक सोमबीर सांगवान ने महापंचायत में फैसलों की जानकारी देते हुए आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार रहने को कहा। साथ ही कहा कि बेटियों की लड़ाई उनकी इज्जत का सवाल है, अगर सरकार रेसलरों के फैसलों को नहीं सुलझाएगी तो एक काल पर खापें मैदान में उतरेंगी। वहीं द्रोणाचार्य अवार्डी महाबीर पहलवान ने कहा कि बेटियों की लड़ाई को लेकर खापों द्वारा बड़ा आंदोलन करने की और बड़ा कदम है। रेसलरों की मांगों का सरकार तुरंत समाधान करें, अन्यथा देशभर की जनता सरकार का घमंड तोड़ने के लिए बड़े आंदोलन के साथ उतरेंगी और सरकार को झुकना पड़ेगा।

इस अवसर पर सांगवान सचिव नरसिंह डोहकी, सचिव सुरेश फौगाट, धर्मपाल मेहराना, समसेर खातिवास, प्रभूराम गोदारा, राजकुमार हड़ौदी, बिजेंद्र बेरला, किसान नेता राजू मान, युवा कल्याण संगठन के प्रधान कमल सिंह पंघाल, ओमप्रकाश कॉमरेड भिवानी, सुरजभान झोझू, रामसिंह तिवाला, ताराचंद चरखी, राजबीर शास्त्री, महावीर रानीला, रामसिंह तिवाल, सुरेंद्र कुब्जानगर, प्रीतम बलाली, डा. ओमप्रकाश इत्यादि उपस्थित रहे।

महापंचायत में 21 सदस्यीय कमेटी का गठन किया, विचार विमर्श करने के बाद लिए ये फैसले:

बृजभूषण सिंह शरण की तुरंत गिरफ्तारी हो, सभी खाप व संगठन 36 बिरादरी पहलवानों के आदेश पर 24 घंटे तैयार रहे, तमाम खेल संगठन व फेडरेशन राजनैतिक लोगो से मुक्त हों। इन संगठनों में केवल खिलाड़ी व खेलों से जुड़े व्यक्ति ही शामिल हों, महिला उत्पीड़न के लिए महिलाओं की एक कमेटी गठित की जाए जिसमें केवल महिलाएं ही शामिल हो व उनको फेडरेशनों में भी शामिल किया जाए, सभी खाप व संगठन अपने अपने क्षेत्र में महिला पहलवानों के मसले पर लोगों को जागरूक करे, महिला कोच से छेड़छाड़ के आरोपी हरियाणा सरकार मंत्री संदीप सिंह की भी तुरंत प्रभाव से गिरफ्तारी की जाए।

error: Content is protected !!