गुरुग्राम 5 जून – विश्व पर्यावरण दिवस मनाने के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कि डॉ. सारिका वर्मा, डॉ विनीता यादव, डॉ अशोक चक्कर ने सेक्टर 31 सिल्वर जुबली पार्क में वृक्षारोपण कियाl सेक्टर 31आरडब्ल्यूए, परम्परा परिवार और मालाबार ज्वैलर्स के सौजन्य से नीम जामुन और पीपल के कई पेड़ लगाये गएl

डॉ. सारिका वर्मा ने बताया की गुड़गांव में स्वच्छ हवा साल में केवल तीन से चार दिन रहती है और अमूमन ए क्यू अई 200-250 पार होती हैl फॉरेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक गुड़गांव में पिछले 2 साल में ग्रीन कवर कई किलोमीटर कम हुआ हैl इंफ्रास्ट्रक्चर के नाम पर हजारों पेड कट जाते हैं लेकिन प्रतिपूरक  वनीकरण केवल कागजों पर रह जाती हैl हरियाली की कमी की वजह से गुड़गांव के निवासियों को संक्रमण और एलर्जी ज्यादा तकलीफ देती हैl गुड़गांव प्रशासन संकल्प ले की इस् साल 10 लाख पेड़ लगाये जाएंl

परम्परा परिवार की ओर से संस्थापक राजेन्द्र निगम “राज” एवं संयोजिका इन्दु “राज” निगम और मालाबार ज्वैलर्स की ओर से राहुल और टीम पहुंची।स्थानिया निवासियों में विमला देवी, नव शर्मा, धैर्य और शानवी ने भी प्रसन्नता पूर्वक पौधे लगाए। सेक्टर 31 आरडब्ल्यूए अध्यक्ष बीएस यादव ने कहा हमारा प्रयास है कि सेक्टर 31के सभी पार्क की देख रेख बढिया तरीके से हो, और इस पार्क में हमने 8 माली तयनात किए हैंl पार्क के स्टाफ अजय धनखड़, राजकुमार, बल्देओ, भूरा पाल, माता प्रसाद और एलर्जीडॉक क्लिनिक के कर्मचारी सुशांत,श्याम सुंदर आदि ने पूरी मेहनत से गड्ढे खोदने, पौधे लगाने एवं पानी देने में सहयोग किया। पौधों की व्यवस्था मालाबार ज्वैलर्स की ओर से एवं जलपान की व्यवस्था डॉ सारिका वर्मा के सौजन्य से की गई।

डॉ विनीता यादव ने कहा साल में एक बार ही नहीं, जब भी अवसर मिले वृक्षारोपण के कार्यक्रम आयोजित करते रहना हैl

error: Content is protected !!