असामाजिक तत्वों द्वारा लोगों में भ्रांति फैलाने के लिए लगाए गए बोर्ड निगम ने हटाए

– नगर निगम गुरूग्राम द्वारा पटौदी रोड़ के निर्माण, स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज का कार्य जल्द शुरू करवाया जाएगा
– उमंग भारद्वाज चौक से गाड़ौली तक 96 लाख रूपए की लागत से किया जाएगा सडक़ का तथा 1.71 करोड़ रूपए की लागत से स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज का किया जाएगा निर्माण
– गाड़ौली पुलिया का निर्माण कार्य जारी है, जिस पर 4.58 करोड़ रूपए की आएगी लागत

गुरूग्राम, 3 जून। कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पटौदी रोड़ के बारे में आमजन में भ्रांति फैलाने तथा अपनी राजनीति चमकाने के उद्देश्य से झूठे बोर्ड लगाए गए थे, जिन्हें नगर निगम गुरूग्राम की इनफोर्समैंट टीम द्वारा हटा दिया गया है। निगम अधिकारी अब संबंधित असामाजिक तत्वों की जानकारी हासिल करने में लगे हुए हैं, ताकि उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा सके।

उल्लेखनीय है कि नगर निगम गुरूग्राम द्वारा गाड़ौली पुलिया का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है, जिस पर 4.58 करोड़ रूपए खर्च किए जा रहे हैं। यहीं नहीं, उमंग भारद्वाज चौक से गाड़ौली तक सडक़ निर्माण के लिए 96 लाख रूपए का टैंडर किया गया है तथा यहां पर स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज कार्य के लिए भी 1.71 करोड़ रूपए की लागत से कार्य जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा।

Previous post

रणदीप सुरजेवाला के जन्मदिन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जयराम विद्यापीठ में किया हवन यज्ञ

Next post

पिछले साढ़े 8 वर्षों में डिजिटल हुआ हरियाणा, आम जनमानस को घर बैठे मिल रहा योजनाओं का लाभ- मुख्यमंत्री

You May Have Missed

error: Content is protected !!