कथित विशेष गिरदावरी में 2.63 लाख किसानों की बताई 17.14 लाख एकड़ जमीन की बजाय 18 जिलों के केवल 67758 किसानों की 2.09 लाख एकड़ जमीन को ही फसल मुआवजा देने लायक समझा है। विद्रोही
पहले ही आशंका व्यक्त की थी कि सरकार बीमा कम्पनियों से मिलकर मुआवजा राशीे देने में किसानों के साथ धोखाधडी करेगी। विद्रोही

1 जून 2023 – स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने आरोप लगाया कि आंधी, ओलो व बरसात से नष्ट रबी फसल का मुआवजा देने में भाजपा-जजपा सरकार ने एकबार फिर बीमा कम्पनियों से सांठगांठ किसानों के साथ धोखाधडी करके उनको नाममात्र का मुआवजा देकर बीमा कम्पनियों को सत्ता दुरूपयोग से मालामाल किया है। विद्रोही ने कहा कि भजापा-जजपा सरकार ने जिस तरह नष्ट फसलों की विशेष गिरदावरी करने में जान-बूझकर देरी की उसके चलते मैंने पहले ही आशंका व्यक्त की थी कि सरकार बीमा कम्पनियों से मिलकर मुआवजा राशीे देने में किसानों के साथ धोखाधडी करेगी। अब यह आशंको सत्य साबित हुई। फरवरी से अप्रैल 2023 तक विभिन्न समय आंधीे, ओले व बरसात से नष्ट फसलों का मुआवजा देने भाजपा-जजपा सरकार ने किसानों को क्षतिपूर्ति पोर्टल पर अपने नुकसान का ब्यौरा दर्ज करने को कहा था। प्रदेशभर के 2.63 लाख किसानों ने सरकारी क्षतिपूर्ति पोर्टल पर 17.14 लाख एकड़ फसल खराबा का मुआवजा मांगा था। 

विद्रोही ने कहा कि भाजपा-जजपा सरकार की तिकडमी चालों के चलते कथित विशेष गिरदावरी में 2.63 लाख किसानों की बताई 17.14 लाख एकड़ जमीन की बजाय 18 जिलों के केवल 67758 किसानों की 2.09 लाख एकड़ जमीन को ही फसल मुआवजा देने लायक समझा है। अर्थात सरकार की कथित विशेष गिरदावरी में किसानों की बताई क्षतिपूर्ति को दरकिनार करके केवल 16-17 प्रतिशत जमीन में गेंहू, सरसों, तोरिया की फसल को ओलो, आधी व बरसात के कारण नष्ट हुई माना है। इस तरह सरकार ने अपनी कथित विशेष गिरदावरी में लगभग 1 लाख 95 हजार किसानों की 15.5 लाख एकड़ जमीन का मुआवजा राशी देने से बाहर करके किसानों के साथ भारी धोखाधडी करके बीमा कम्पनियों को भारी लाभ पहुंचाया है। विद्रोही ने कहा कि भाजपा सरकार ने 2.63 लाख किसानों के 17.14 लाख एकड़ जमीन में नष्ट फसलों के मुआवजे में से केवल 67758 किसानों की 2.09 लाख एकड जमीन का 181 करोड़ रूपये का मुआवजा देकर किसानों के साथ भारी अन्याय करके बीमा कम्पनियों की तिजौरिया भरी है। भाजपा सरकार का यह रवैया बताता है कि वह किसान विरोधी व पूंजीपति समर्थक सरकार है जो सत्ता दुरूपयोग से षडयंत्र, तिडकमे करके किसानों को लूटने व उनके साथ धोखाधडी करने का कोई मौका नही चूकती है।

error: Content is protected !!