महावीर चौक पर बने अंडरपास का उद्घाटन अभी कुछ ही महीने पहले मुख्यमंत्री ने किया था

भारत सारथी

गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज : सोमवार को साइबर सिटी के महावीर चौक पर बने अंडरपास में हरियाणा रोडवेज और डीटीसी की बस में आमने-सामने टक्कर होने से दर्जनों यात्री घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब 7:00 बजे दो सवारी बसों की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। जिससे यात्रियों में एकाएक अफरातफरी का माहौल बन गया। बस में बैठे यात्री श्यामलाल ने बताया कि डीटीसी बस में बैठकर महरौली से गुड़गांव आ रहे थे तब डीटीसी बस शहर के महावीर चौक पर बने अंडरपास से बस स्टैंड पर जा रही थी तभी बस स्टैंड की तरफ से रॉन्ग साइड से हरियाणा रोडवेज की एक बस ने सामने से आकर टक्कर मार दी। जिससे बस में बैठी सवारियों में हड़कंप मच गया। वही डीटीसी बस का ड्राइविंग सीट पर ही फंस गया । जिसको सवारियों ने मिलकर बाहर निकाला। जबकि रोडवेज की बस जो कि गुरुग्राम से जयपुर जा रही थी। दो-तीन ही यात्री बैठे हुए थे। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस व रोडवेज प्रशासन मौके पर पहुंच गया। इसमें हरियाणा रोडवेज की अस्थाई चालक की गलती थी कि वह जल्दी के चक्कर में बस को रॉन्ग साइड से ले जा रहा था। हालांकि इसमें डीटीसी बस में बैठी कुछ सवारियों को हल्की-फुल्की चोटें आई है। एक बहुत बड़ा एक्सीडेंट होने से बच गया। मौके पर क्रेन बुलाकर अंडरपास को कुछ समय के लिए बंद कर क्षतिग्रस्त बसों को बाहर निकाला गया।

बता दें कि शहर के महावीर चौक पर जो अंडरपास बनाया हुआं है,वह एक तरफा ही है। जिसमें वाहन केवल एमजी रोड से शीतला माता रोड और पुराना गुडगांव बस स्टैंड की तरफ ही जा सकता है। शीतला माता रोडवे बस स्टैंड की तरफ से आने के लिए पुराना दिल्ली रोड से घूम कर आना पड़ता है। सुबह हुए इस हादसे में रोडवेज बस चालक की लापरवाही से जल्दी के चक्कर में एक्सीडेंट हुआ है। जिसका उद्घाटन अभी कुछ ही महीने पहले मुख्यमंत्री ने किया था।

error: Content is protected !!