गुरुग्राम, 29 मई। आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में जिला में 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। 21 जून को योग दिवस के अवसर पर लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तर पर प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को डीसी निशांत कुमार के मार्गदर्शन में सेक्टर 38 स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में स्कूली शिक्षकों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। प्रशिक्षण शिविर में योग विशेषज्ञ डॉ भूदेव ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 के प्रोटोकॉल के अनुरुप अभ्यास करवाया। जिसमें 69 पीटीआई व डीपीआई शामिल रहे।

जिला आयुष अधिकारी डॉ मंजू कुमारी ने बताया कि जिला परिषद की सीईओ व अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम की नोडल अधिकारी अनु श्योकंद के दिशा निर्देशन में जिला व ब्लॉक स्तर पर शिक्षक प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ब्लॉक लेवल स्तर के कार्यक्रम के तहत सोमवार को ब्लॉक सोहना में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भोंडसी, फर्रुखनगर ब्लॉक में गांव डाबोदा की व्यायामशाला सहित ब्लॉक पटौदी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में भी पीटीआई, डीपीआई व अध्यापकों को योग प्रशिक्षण का अभ्यास करवाया गया।

error: Content is protected !!