भारत सारथी/ कौशिकनारनौल। विधायक एवं पूर्व मंत्री किरण चौधरी ने कहा कि यह सरकार जनता को लाइनों में लगाकर रखने वाली है ताकि उसका ध्यान दूसरे मुद्दों से हट सके। वह शनिवार को हुडा सेक्टर में अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रही थी। उन्होंने आगामी चुनाव को देखते हुए कार्यकर्ताओं की बैठक भी ली। इस दौरान काफी संख्या में लोगों को कांग्रेस ज्वाइन करवाई गई। किरण चौधरी ने कहा कि पहले नोटबंदी करके इस सरकार ने काला धन निकालने की बात कही, लेकिन कुछ नहीं हुआ। जिनके पास काला धन है, वो बाहर बैठे हैं। आम आदमी ने जो बचत किया था, उसे लाइनों में लगा दिया। अब फिर 2 हजार का नोट बंद कर लोगों को लाइन में लगा दिया ताकि दूसरे मुद्दों से भटकाया जा सके। किरण बोली, भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से श्रृति चौधरी लडे़गी चुनाव किरण चौधरी ने कहा कि दस साल में इस सरकार ने जनता देख लिया है। यह सरकार केवल जुमलों की सरकार है। आज आम आदमी दुखी हो रहा है। किसान भी दुखी है। एमएसपी पर एक-एक दाना खरीदने की बात इस सरकार ने कही थी। यह तो दूर की बात है। सरसों दो दिन खरीद कर उसे बंद कर दिया गया। एमएसपी पर आज तक फसल नहीं खरीदी। सरसों का एमएसपी 5450 रुपये है, लेकिन आज किसान ओने-पौने दाम पर फसल बेच रहे हैं। दो-दो हजार का नुकसान किसानों को हो रहा है। सरसों मंडी में पड़ी है और उठान नहीं हो रहा है। ऐसे में किसान की फसल का भुगतान नहीं होगा। अब मौसम खराब है। सरकार को किसानों की परवाह नहीं है। लगाकर युवा रिटायर भी हो रहे उन्होंने कहा कि सरकार ने संसद में वन रैंक वन पेंशन की बात बोली थी। इस इलाके के लोग फौज में जाते हैं, लेकिन अग्निवीर बनाकर युवाओं को बेरोजगार करने का काम किया। आज चार साल में लगाकर युवा रिटायर भी हो रहे हैं। लोग कहते हैं कि इसके ब्याहने का टाइम आएगा तो यह रिटायर हो जाएगा तो उसको छोरी कौन देगा। इस सरकार ने ढाई करोड़ नौकरी देने की बात कही थी, वह नहीं दी। कौशल विकास पोर्टल शुरू कर दिया। इसका कोई लाभ नहीं है। विस में उनके सवाल पर बताया गया कि यह पक्की नौकरी नहीं है। थोड़े के समय की नौकरी है। पेंशन 5100 रुपये का झूठ बोला एक साल के लिए युवाओं को लगाया जा रहा है। पिछले दिनों पंचकूला में वन विभाग में युवा लगाए थे, उनको हटा दिया। ऐसी नौकरी देने का क्या फायदा। महंगाई बढ़ा दी है। औरतों को धुएं से निकालने की बात कही थी, लेकिन आज सिलेंडर का प्रयोग नहीं हो रहा। 1100 रुपये में एक गरीब परिवार कैसे लेगा। महंगाई बढ़ गई, लेकिन आमदनी बढ़ी नहीं। इस सरकार ने 15 लाख खाते में आने और फिर पेंशन 5100 रुपये का झूठ बोला। लोगों की पेंशन और राशन कार्ड काट दिए गए। प्रॉपर्टी आईडी में भ्रष्टाचार हो रहा है। श्रृति चौधरी लडे़गी सांसद का चुनाव किरण चौधरी ने कहा कि इस सीट से श्रृति चौधरी सांसद का चुनाव लडे़गी। यह फाइनल है। हमने तैयारी कर ली है। कोई यह कह रहा कि वह चुनाव लडे़गा तो वह गलत है। कांग्रेस की तरफ से श्रृति चौधरी फाइनल है। जल्द ही श्रृति यहां दौरे शुरू करेगी। शनिवार व रविवार को इस क्षेत्र में वे आएंगे। सच्चाई के साथ काम किया है। कार्यकर्ता करते हैं काम संगठन के सवाल पर वह बोली कि यह सवाल संगठन बनाने वालों से करना चाहिए। नेता काम नहीं करते। यह कार्यकर्ता काम करते हैं। वो हमारे साथ है। हमें अपना काम करना है। एक आदमी के किसी पद पर बनने से कोई असर नहीं होगा। हम अपना काम कर रहे हैं। टीम हमारी काम कर रही है। टीम हमारी मजबूत है। Post navigation पूर्व शिक्षा मंत्री के पुत्र गौतम शर्मा ने जनसंवाद से पूर्व पुलिस द्वारा सरपंचों को उठाकर बनाए गए मुकदमे को लेकर जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलकर समाधान करने की बात कही जिला महेंद्रगढ़ में जनसंवाद कितना रहा असरकारक