प्रदेश के उन पहलवानों को भूल गए जो दिल्ली में न्याय की आस में एक माह से अधिक धरने पर बैठे है

गुड़गांव 21 मई – आज मानेसर के सेक्टर 79 में राहगीरी का आयोजन हुआ जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न खेलों में भाग लिया गया, इस दौरान मुख्यमंत्री यहां पहलवानी करने वाले कुछ खिलाड़ियों के साथ तो पहलवानी करते नजर आए, लेकिन उन खिलाड़ियों का क्या जो दिल्ली में धरने पर बैठकर भाजपा के ही एक नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, यह कहना कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर का,

पंकज ने कहा कि आज गुरुग्राम में मुख्यमंत्री जी आए थे राहगीरी में शामिल हुए अच्छी बात है, खिलाड़ियों से मिले और उनके साथ खेलों में भाग लिया यह भी अच्छी बात है, लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री को उन खिलाड़ियों के बारे में भी सोचना चाहिए और कुछ बोलना चाहिए जिन खिलाड़ियों ने प्रदेश का नाम रोशन किया है, प्रदेश को 2-4 नहीं बल्कि कई दर्जन मेडल दिला चुके खिलाड़ी, जो पूरे विश्व में पहलवानी का डंका बजाने के बाद आज भाजपा के एक नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठने को मजबूर है,

पंकज डावर ने कहा कि मुख्यमंत्री को उन पहलवानों के बारे में भी ध्यान देना चाहिए और उनकी मांगों का समर्थन करना चाहिए, क्योंकि मुख्यमंत्री किसी भी पार्टी के नेता बाद में होंगे, वह पहले हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री है इसलिए हरियाणा के खिलाड़ियों के साथ दिखावा करने की बजाय उनका साथ देना चाहिए, तो शायद खिलाड़ियों का सही मायने में सहयोग होगा

error: Content is protected !!