गुरुग्राम। रविवार को सेक्टर-79 में राहगिरी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जिला रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से सीपीआर (कार्डियो पल्मेरी रेसिस्टेंट) को विशेष तौर पर देखा। उन्होंने जमीन पर बैठकर इस तत्काल चिकित्सा सहायता के बारे में जानकारी हासिल की। यहां तक कि डमी मरीज को खुद भी उपचार देने की विधि वे सीखते नजर आए। 

राहगिरी कार्यक्रम सिर्फ मनोरंजन तक सीमित नहीं है, बल्कि इस कार्यक्रम में सामाजिक, स्वास्थ्य, स्वच्छता समेत तमाम विषयों की बात होती है। इस बार रविवार को राहगिरी कार्यक्रम कुछ विशेष खास रहा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अंतरराष्ट्रीय खिलाडिय़ों के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया। जिला रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से राहगिरी में लोगों को आपातकालीन स्थिति होने पर फस्र्ट एड देने संबंधी जानकारियों डेमो करके दी। ह्दय गति रुकने संबंधी समस्या व्यक्ति को होने पर उसे तुरंत से सीपीआर (कार्डियो पल्मेरी रेसिस्टेंट) देने की आवश्यकता होती है। यह फस्र्ट एड चिकित्सा व्यक्ति को छाती से दी जाती है। यह बहुत ही बेहद जानकारी लेने का विषय है।

 जिला रेडक्रॉस सोसायटी विकास कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पूरी दिलचस्पी लेकर इस डेमो को देखा। उन्होंने आगे कहा कि उपायुक्त निशांत कुमार यादव एवं अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार मीणा के दिशा निर्देशन में आज का कार्यक्रम किया गया। रेडक्रॉस गतिविधि का संचालन जिला प्रशिक्षण अधिकारी ईशांक कौशिक द्वारा किया गया।

इस दौरान रेडक्रॉस सोसायटी से अतुल कुमार पराशर, आकांक्षा, कुणाल मंगला, श्यामा राजपूत, कविता सरकार, वनिता पीटर, जोगिंद्र राठी, भीम शर्मा व सेंट जोन एम्बुलेंस इंडिया से जुड़े लेक्चरर विक्रम भटनागर, विपिन अरोड़ा, राजकुमार, रोहतास, हरफूल सैनी, नितिन, रॉकी आदि का सहयोग मिला।

error: Content is protected !!