– नगर निगम गुरूग्राम के संयुक्त आयुक्त डा. नरेश कुमार, देशी रॉकस्टार एमडी, फिल्म एवं टीवी अभिनेता मोहनकांत तथा इंटरनेशनल कत्थक आर्टिस्ट शोभना झा ने गुरूग्राम वासियों को मुहिम से जुडऩे का किया आह्वान

– आप अपने नजदीकी आरआरआर सैंटर में जाकर अपने पुराने कपड़े, जूते, किताबें, प्लास्टिक आईटम, खिलौने व फ्लैक्स आदि चीजें करवाएं जमा

– एकत्रित हुई चीजें रिसायकल करके जरूरतमंदों में की जाएंगी वितरित

गुरूग्राम, 20 मई। केन्द्रीय आवासन एवं शहरी मामलों के मंत्रालय के ‘मेरी लाईफ मेरा स्वच्छ शहर’ अभियान के तहत नगर निगम गुरूग्राम द्वारा सभी वार्डों में (रिड्यूज, रियूज और रिसायकल )आरआरआर सैंटर शुरू किए गए हैं। इन सैंटरों में आप पुराने कपड़े, पुराने जूते, प्लास्टिक, किताबें, खिलौने व फ्लैक्स आदि जमा करवाएं। आपके द्वारा आरआरआर सैंटर में भेजा गया सामान जरूरतमंदों को उपयोग हेतु दिया जाएगा।

सैक्टर-27 स्थित सामुदायिक केन्द्र में आरआरआर सैंटर के उदघाटन समारोह में बोलते हुए संयुक्त आयुक्त (स्वच्छ भारत मिशन) डा. नरेश कुमार ने बताया कि मेरी लाईफ मेरा स्वच्छ शहर अभियान के तहत नगर निगम गुरूग्राम द्वारा विभिन्न एनजीओ, स्वयं सहायता समूहों, स्वच्छ तुलिप इंर्टन, आरडब्लयूए प्रतिनिधियों तथा नागरिकों के सहयोग से आरआर सैंटर शुरू किए गए हैं। इनमें कोई भी नागरिक अपने उपयोग किए गए प्लास्टिक आईटम, पुरानी किताबें, उपयोग किए गए कपड़े व जूते तथा अन्य ऐसे आईटम जो किसी व्यक्ति के उपयोग में आ सकते हैं, जमा करवा सकता है। इससे हम जरूरतमंदों की मदद कर पाएंगे तथा ठोस कचरा प्रबंधन के तीन सिद्धांतों को पूरा करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे।

हरियाणवी देशी रॉकस्टार एमडी, इंटरनेशनल कत्थक आर्टिस्ट शोभना झा तथा फिल्म एवं टीवी अभिनेता मोहन कांत ने भी अपने संबोधन में इस प्रकार की मुहिम की सराहना की तथा नागरिकों से आह्वान किया कि वे इस मुहिम में बढ़-चढक़र भाग लें और गुरूग्राम को स्वच्छ, सुंदर एवं बेहतरीन शहर बनाने में अपना योगदान दें। कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन की ब्रांड एंबैसडर बेबी देवयानी ने अपनी कविताओं के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन कुलदीप हिन्दुस्तानी द्वारा किया गया तथा सभी ने स्वच्छता बनाए रखने की शपथ ली। विभिन्न एनजीओ से आए प्रतिनिधियों ने स्टॉल के माध्यम से रिड्यूज, रियूज व रिसायकल का संदेश दिया।

यहां स्थापित किए गए हैं आरआरआर सैंटर : नगर निगम गुरूग्राम द्वारा विभिन्न वार्डों में आरआरआर सैंटर स्थापित किए गए हैं। इनमें सराय अलावर्दी, सैक्टर-23ए, डूंडाहेड़ा गांव, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरहौल, सुखराली गांव, गुडग़ांव गांव, सैक्टर-5, राजकीय विद्यालय भीमगढ़ खेड़ी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय सूरत नगर, बसई गांव, कादीपुर, सैक्टर-9ए, सैक्टर-4, ज्योति पार्क, भीमनगर, जैकबपुरा, सैक्टर-15 पार्ट-2, शिवाजी नगर, फिरोजगांधी कॉलोनी, कादीपुर गांव, सैक्टर-10ए, खेडक़ीदौला, बादशाहपुर, तिघरा, खांडसा, सैक्टर-38, सैक्टर-46, सैक्टर-56, वजीराबाद, सैक्टर-45, चक्करपुर, सैक्टर-27 तथा गांव नाथूपुर में आरआर सैंटर शामिल हैं। ये आरआर सैंटर जगह की उपलब्धतानुसार सामुदायिक केन्द्रों या स्कूलों में शुरू किए गए हैं।

error: Content is protected !!