इस क्षत्र में पीने का पर्याप्त पानी भाजपा सरकार उपलब्ध नही करवा पाती है तो लोगों का जीना और मुश्किल हो जायेगा : विद्रोही 19 मई 2023 – स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर से आग्रह किया कि वे अहीरवास के विकास व सामाजिक सरोकारों पर लम्बी-चौडी हांकने की बजाय इस वर्षे की छोटी सी अवधि में गर्मी में अहीरवाल क्षेत्र के लोगों को पीने का पर्याप्त पानी ही उपलब्ध करवा दे तो यही अपने आप में बडी बात होगी। विद्रोही ने कहा कि इस वर्ष प्रकृति ने मौसम में जो बदलाव किया है, उससे वर्ष 2023 में गर्मी के मौसम की अवधि बहुुत कम होगी। मई माह समाप्त होने में मात्र दस दिन बचे है, फिर भी जो गर्मी मई में पडनी चाहिए थी वह नही पडी है जिसके चलते अहीरवाल में आमजन किसी तरह पीने के पानी की कमी के बावजूद भी अपना गुजारा कर पा रहे है। लेकिन जून माह में गर्मी पडना तय है। यदि इस क्षत्र में पीने का पर्याप्त पानी भाजपा सरकार उपलब्ध नही करवा पाती है तो लोगों का जीना और मुश्किल हो जायेगा। वहीं विद्रोही ने कहा कि जिस तरह एक दिन में एकसाथ कई बार मौसम में बलदाव हो रहा है, उससे बीमारियां भी बढ़ रही है। अहीरवाल क्षेत्र में सरकारी स्वास्थ्य ढांचा बहुत कमजोर है। सरकारी अस्पताल के नाम पर अस्पताल तो है लेकिन उनमें न तो पर्याप्त डाक्टर, न पर्याप्त नर्सिग स्टाफ और न ही पर्याप्त दवा उपलब्ध है। ऐसी स्थिति में विद्रोही ने मांग की कि अहीरवाल क्षेत्र के सरकारी अस्पतालों में आधारभूत मूल सुविधाएं, पर्याप्त डाक्टर, नर्सिंग स्टाफ व दवा उपलबध करवाई जाये। वहीं क्षेत्र में पेयजल व्यवस्थो को सुदृढ़ किया जाये ताकि लोगों की पीने के पानी जैसी मूलभूत आवश्यकता तो पूरी हो सके। Post navigation मुख्यमंत्री महेन्द्रगढ़ में पांचवां जनसंवाद कर रहे……. आधे-अधूरे पड़े विकास प्रोजेक्ट होंगे पुरे ? विद्रोही पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के 32वें बलिदान दिवस पर उनको नमन व भावभीनी श्रद्घांजलि