संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम ने बेलसोनिका यूनियन के धरने को दिया पूर्ण समर्थन।
श्रमिकों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

गुरुग्राम, 17 मई,2023 – संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम के अध्यक्ष एवं जिला बार एसोसिएशन गुरुग्राम के पूर्व प्रधान चौधरी संतोख सिंह ने किसान मोर्चा के सदस्यों के साथ मानेसर में बेलसोनिका यूनियन के धरने पर जाकर उनकी माँगो का पूर्ण समर्थन किया। इस अवसर पर उनके साथ ट्रेड यूनियन काउंसिल के संयोजक अनिल पंवार,मनीष मक्कड़,लाल चंद बघेल,अतर सिंह दहिया,आकाशदीप तथा अन्य व्यक्ति शामिल थे।

मानेसर में बेलसोनिका ऑटो कॉम्पोनेंट इंडिया कम्पनी के सामने निलंबित व निष्कासित कर्मचारियों की बहाली तथा यूनियन गतिविधियों पर पाबंदी के विरोध में 4 मई 2023 से कंपनी गेट पर क्रमिक अनशन चल रहा है। बेलसोनिका ऑटो कॉम्पोनेंट इंडिया इंप्लाइज यूनियन के के अध्यक्ष मोहिंदर कपूर,महासचिव अजीत सिंह व संगठन सचिव सहित अन्य 10 यूनियन सदस्यों को कंपनी प्रबंधन ने यूनियन गतिविधियों के कारण निलंबित कर दिया है तथा कंपनी प्रबंधन ने झूठे बहाने बनाकर 17 श्रमिकों को बर्खास्त कर दिया है।

धरने को संबोधित करते हुए चौधरी संतोख सिंह ने कहा कि बेलसोनिका कंपनी प्रबंधन मज़दूरों का शोषण कर रही है।कंपनी प्रबंधन झूठे बहाने बनाकर तथा अनुशासनहीनता के आरोप लगाकर श्रमिकों को कम्पनी से निकाल रही है,जो कि सरासर ग़लत है।उन्होंने कहा कि श्रमिकों का शोषण बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। खुली-छिपी छंटनी पर रोक लगाईं जाए तथा निलंबित व निष्कासित कर्मचारियों को बहाल किया जाए तथा स्थाई कार्य पर स्थाई रोजगार के कानूनी प्रावधान को लागू किया जाए।

धरने को संबोधित करते हुए ट्रेड यूनियन काउंसिल के संयोजक अनिल पंवार ने कहा कि श्रमिकों का शोषण तुरंत बंद करें तथा निलंबित व निष्कासित श्रमिकों को तुरंत बहाल नहीं किया गया तो फिर सभी ट्रेड यूनियन मिलकर एक बड़ा आंदोलन करेंगी।

इस अवसर पर सरकार से माँग की गई कि बेलसोनिका कंपनी प्रबंधन की तानाशाही पर रोक लगायी जाए तथा श्रमिकों की समस्याओं को हल करवाया जाए तथा निलंबित व निष्कासित श्रमिकों को तुरंत बहाल करवाया जाए।

error: Content is protected !!