नयी दिल्ली (जंतर मंतर), 17 मई। आरोपी भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने का आज 25वां दिन है। मई की तपती दोपहरी में भी खिलाड़ी अपनी मांग के साथ डटे हुए हैं जबकि सरकार और पूरा तंत्र आरोपी को बचाने के लिए दिन-रात एक किये हुए है। खिलाड़ियों ने कहा कि पूरी सरकार आरोपी को बचाने के लिए जांच और कार्रवाई में देरी पर देरी किये जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार को अपना जिद्दी रवैया छोड़कर पूरे मामले को जल्दी से जल्दी निपटाना चाहिए और बेटियों को न्याय दिलाना चाहिए। खिलाड़ियों ने सरकार को चेतावनी दी कि अगर 20 मई तक आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ तो 21 मई को बड़े आंदोलन की शुरुआत हो जाएगी। खिलाड़ियों ने बताया कि हरियाणा के गांव-गांव के पक्के धरने लगने शुरु हो चुके हैं। आज शाम 6 बजे सभी खिलाड़ी गुरुद्वारा बंगला साहिब पहुंचकर अरदास करेंगे और न्याय के लिये प्रार्थना करेंगे। उन्होंने कहा कि ये लड़ाई सिर्फ महिला पहलवानों की नहीं है बल्कि देश की हर महिला के मान-सम्मान की है जो किसी न किसी रूप से शोषण का शिकार होती है और अपनी आवाज नहीं उठा पाती। उन्होंने देशवासियों से, खास तौर से देश की महिलाओं से अपील करी कि वे 9053903100 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर इस लड़ाई में अपना समर्थन देकर अपनी भागीदारी करें। खिलाड़ियों ने यह भी कहा कि आरोपी की ताकत के आगे न सिर्फ प्रशासन बौना साबित हो रहा है बल्कि सरकार भी अपनी आँख और कान बंद किये हुए है। महिला खिलाड़ियों ने कहा कि सरकार अपनी बेटियों के साथ नहीं बल्कि अपनी पार्टी के एक हिस्ट्रीशीटर के साथ खड़ी है, जिस पर पहले से ही तीन दर्जन से ज्यादा गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। खिलाड़ियों ने सवाल किया कि सरकार बताए उन तीन दर्जन आपराधिक मुकदमों में अब तक आरोपी को सजा क्यों नहीं हुई। महिला खिलाड़ियों ने फिर दोहराया कि सरकार उनकी मांगें मान ले तो वो भी धरना खत्म कर अपने घरों की ओर लौट जाएंगी। खिलाड़ियों के समर्थन में आज भी देश के विभिन्न राज्यों से किसान संगठन, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, कार्यकता, खाप पंचायतों के प्रतिनिधि, महिला संगठनों के प्रतिनिधि, देश भर के विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों, छात्रों, खिलाड़ियों ने जंतर मंतर पहुंचकर अपनी एकजुटता प्रदर्शित की। इनमें प्रमुख रूप से आजाद समाजपाटी कांशीराम, एआईपीसी अध्यक्ष, संकल्प सेवा समिति महाराष्ट्र, सर्व कर्मचारी संघ के अध्यक्ष, सभी जिला अध्यक्ष, कौमी किसान यूनियन पंजाब, भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद के साथ सभी राज्यों के प्रतिनिधि, जनवादी महिला समिति, दिल्ली ग्राम विकास पंचायत, सर्व जातीय खाप 84, भारतीय किसान यूनियन उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति हुड्डा, रामकुमार मलिक दिल्ली पुलिस के पूर्व कमिश्नर, नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा, अखिल भारतीय जाट सभा दिल्ली, सेवक बलराम नम्बरदार उदेशीपुर, संयुक्त किसान मोर्चा, उच्चतम न्यायालय के अधिवक्तागण, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव, जाट वेलफेयर एसोसिएशन रोहिणी, सभी खापों के महिला संगठन, समाज सेविकाएं, सेवक पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, केरल, मणिपुर, उत्तराखंड आदि राज्यों से महिला खिलाड़ियों के समर्थन में लगातर धरनास्थल पर पहुंच रहे हैं। Post navigation संयुक्त आयुक्त की अध्यक्षता में आयोजित हुई स्वच्छ भारत मिशन की जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक बेलसोनिका के निलंबित व निष्कासित श्रमिकों को तुरंत बहाल किया जाए- चौधरी संतोख सिंह