बच्चों को संस्कारवान बनाना मुहिम का मुख्य उद्देश्य : बोधराज सीकरी
श्री गीता आश्रम, ज्योतिपार्क, गुरुग्राम में हनुमान भक्तों को बोधराज सीकरी ने चखाया भक्तिरस का स्वाद, रामायण और हनुमान चालीसा की तुलनात्मक विवेचना कर समझाया जय शब्द का अर्थ

गुरुग्राम। कल दिनांक 16-5-2023 (मंगलवार) रात्रि 8:00 से श्री गीता आश्रम ज्योति पार्क जोकि एक सिद्ध पीठ है एवं जिसके परमाध्यक्ष पूज्य चरण परमार्थ मूर्ति डॉ. स्वामी दिव्यानंद जी महाराज “भिक्षु “है उनकी अध्यक्षता में समाजसेवी बोधराज सीकरी द्वारा लिए गए संकल्प के तहत “श्री हनुमान चालीसा” के पाठ का आयोजन किया गया। “श्री हनुमान चालीसा” के पाठ से पूर्व परम श्रद्धेय, अर्चनीय, वंदनीय महाराज श्री द्वारा खचाखच भरे आश्रम में 750 से अधिक उपस्थित भक्तों को दिव्य एवं सारगर्भित शास्त्रों के माध्यम से अपार भक्ति ज्ञान की चर्चा की गई। गीता के दूसरे अध्याय के 11वें श्लोक की व्याख्या की और उपासना का गहन अर्थ समझाया। यह कार्यक्रम उनका सायं 6:30 बजे से रात्रि 8:00 तक चला।

तदोपरांत स्वामीजी ने हनुमान जी की भव्य भक्ति और शक्ति का ज्ञान दिया और फिर बोधराज सीकरी को स्वामीजी ने बोलने का अवसर प्रदान किया। बोधराज सीकरी ने रामायण और हनुमान चालीसा पाठ की तुलनात्मक तरीक़े से विवेचना कर “जय “ शब्द का गहरा अर्थ समझाया और बताया कि उनका लक्ष्य युवा पीढ़ी को संस्कारवान बनाना है। प्रभु हनुमान की पूजा अर्चना उपरांत गजेंद्र गोसाई द्वारा महाराज श्री को दंडवत प्रणाम करते हुए उनसे आशीर्वाद लेकर व बोधराज सीकरी से चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लेकर “श्री हनुमान चालीसा” के पाठ का संगीतमय रुप से पाठ प्रारम्भ किया गया।उनके साथ पंडित भीम दत्त ज्योतिषाचार्य, पंडित रमाकांत एवं श्री देवेंद्र ने साथ दिया। गजेंद्र गोसाई द्वारा इस कार्यक्रम में सभी को साथ लेकर बिना विश्राम लिये 10 बार “श्री हनुमान चालीसा” के पाठ किये गये। उसके उपरांत स्वामी जी ने बागडोर सँभाली और गायकी और सुरों के साथ हनुमान चालीसा का दो बार पाठ किया जिसमें आध्यात्मिक रस की झलक दिखी। स्वामीजी के कथानुसार मैनेजमेंट के लिए यह एक गहन ग्रंथ है। इस भव्य एवं दिव्य आयोजन में डॉक्टर स्वामी दिव्यानंद महाराज की उपस्थिति एवं उनका आशीर्वाद प्राप्त हुआ।

महाराज श्री द्वारा बोधराज सीकरी को माला अर्पण कर व पटिका डालकर आशीर्वाद देते हुए उन्हें व्यास गद्दी से भरपूर शुभाशीष दिया व कहा कि मैं पहले भी इस कार्य के लिए आपको फोन करके बधाई दे चुका हूं व पुन: आपको आशीर्वाद प्रदान करता हूं कि आपने जो यह राम नाम रूप की मुहिम लगाई है उसमें निरंतर बढ़ोत्तरी होती रहे और आप हमेशा जिस तरह समाज के लिए, प्रदेश के लिए कार्य कर रहे हो आगे भी इसी प्रकार करते रहें। स्वामीजी ने प्रसन्न होकर बोधराज सीकरी से आग्रह किया कि बुधवार को भी यह आयोजन जारी रहे और कार्यक्रम नृत्य रूप में डांडिया के साथ होगा। स्वामीजी ने बोधराज सीकरी से कहा कि प्रभु आप पर हमेशा कृपा बनाए रखें। इस कार्यक्रम में ओम प्रकाश कथूरिया, सुरेंद्र खुल्लर, उदय भान ग्रोवर, राम लाल ग्रोवर, गजेंद्र गोसाई, धर्मेंद्र बजाज, रमेश कामरा, केसर दास ग्रोवर, रविंद्र कुमार खुल्लर, किशोरी लाल डुडेजा, श्रीमती ज्योत्सना बजाज, श्रीमती रचना बजाज, हरीश कुमार, आश्रम के प्रधान राजेश गाबा, योगाचार्य आहूजा, रमेश मुंजाल, सुरेंद्र थरेजा, राजपाल आहूजा, पं.भीम दत्त ज्योतिषाचार्य, सी.बी.मनचन्दा, रमेश कुमार,राज कुमार जुनेजा की उपस्थिति रही। इस प्रकार 750 लोगों द्वारा बारह बार पाठ किया गया जिसका कुल योग नौ हज़ार हुआ।

समाजसेवी बोधराज सीकरी द्वारा “श्री हनुमान चालीसा “के पाठ की मुहिम के तहत” परम पूज्या श्री देवता जी महाराज, मंदिर श्री बालाजी, हनुमान जी महाराज, शिवाजी नगर की संचालिका के परम शिष्य मनोज गुप्ता एवं भारत गुप्ता के द्वारा बनाए गए नवग्रह के उपलक्ष्य में 6-5 -2023 से 12-5-2023 तक” श्री भागवत पुराण “की कथा जो पूज्य महर्षि पुरुषोत्तम कृष्ण गोस्वामी, नंदगांव जी के द्वारा भागवत पुराण में 7 दिन तक उपस्थित भक्तजनों द्वारा लगभग 5600 बार “श्री हनुमान चालीसा” के पाठ का पठन किया गया।जिसके लिए बोधराज सीकरी के द्वारा श्री देवता जी महाराज एवं भागवत पुराण के मर्मज्ञ पूज्य पुरुषोत्तम कृष्ण गोस्वामी का सहृदय आभार व्यक्त किया।

अनुज मनोज गुप्ता एवं भारत गुप्ता को उनके नव गृह प्रवेश पर इस सुंदर कार्य के लिए बहुत-बहुत बधाई दी।

हनुमान चालीसा पाठ की कुल संख्या उपरलिखित दो कार्यक्रम की 14600 हुई। और इस से पूर्व 158000 हो चुकी है और ऊपर कि संख्या मिला कर 172600 हो चुकी है।

error: Content is protected !!