– सहायक अभियंता संजोग शर्मा के नेतृत्व में 25 अवैध निर्माणों को किया गया धराशायी

गुरूग्राम, 11 मई। माननीय न्यायालय के निर्देशों की पालना में आयुध डिपो के प्रतिबंधित दायरे में लगातार दूसरे दिन भी अवैध निर्माणों के खिलाफ नगर निगम गुरूग्राम द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई। वीरवार को 25 अवैध निर्माणों को धराशायी किया गया।

सहायक अभियंता संजोग शर्मा के नेतृत्व में इनफोर्समैंट टीम जेसीबी व पुलिस बल लेकर सुखराली एन्कलेव में पहुंची। यहां पर अवैध रूप दो मंजिलों पर बने 12 कमरों तथा 5 अन्य निर्माणों को धराशायी किया गया। टीम ने यहां पर एक बड़ी बिल्डिंग को भी तोडऩे की कार्रवाई की। नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त पीसी मीणा ने निर्देश दिए कि इस भवन को बिना चूके पूरी तरह से गिराया जाए तथा समय पर कार्रवाई न करने के लिए जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इनफोर्समैंट टीम ने सैक्टर-17/18 डिवाइडिंग रोड़ पर बनी 8 दुकानों पर भी पीला पंजा चलाया। टीम में कनिष्ठ अभियंता अनिल कुमार सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। किसी भी प्रकार के विरोध की स्थिति से निपटने तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल मौजूद रहा।

error: Content is protected !!