महिला अधिकारी का सहारा लेकर मीडिया को दबाना सरकार का द्वेषपूर्ण कार्य – नवीन जयहिंद
मीडिया जनता के लिए चौथा स्तम्भ – जयहिंद
पत्रकार आकर्षण उप्पल के समर्थन में उतरे नवीन जयहिन्द

बंटी शर्मा

करनाल- निडरता से आम जन की आवाज उठाने वाले पत्रकार आकर्षण उप्पल को हरियाणा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके चलते नवीन जयहिन्द 9 मई को न्याय के लिए धरने पर बैठे पत्रकार आकर्षण उप्पल के परिवार वालो से मिले और कहा कि हम पूरे तन-मन-धन से आपके साथ है।

जयहिन्द ने मुख़्यमंत्री को कंस मामा बताते हुए कहा कि मुख़्यमंत्री बड़े डरपोक है। जो एक पत्रकार से इस तरह डर गए कि बिना वजह उस पत्रकार पर इतनी धाराएं लगा दी। और यह एक करनाल की बात नही है अम्बाला, कैथल, रोहतक, सिरसा आदि जिलों में भी बहुत से पत्रकारों पर नाजायज केस किये गए है और यह एक आकर्षण उप्पल की भी बात नही है हर पत्रकार आम जन की आवाज उठाकर हमेशा विपक्ष का काम करता है। और हमारे मुख्यमंत्री कंस मामा यह चाहते है कि सभी पत्रकारों का नाश हो जाए।

जयहिन्द ने कहा कि जिस तरह से मुख़्यमंत्री कंस मामा अपने गृह जिले में इस तरह का काम कर रहे है उससे साफ पता चलता है कि उनका अंत नजदीक है।

जयहिन्द ने बताया जो धाराएं पत्रकार आकर्षण उप्पल पर लगाई गई है उनमें धारा 34 (इकठ्ठा होकर अपराध करना), धारा 158(पैसे के लालच में), धारा 342(बंधक बनाना), धारा 354(महिला पर गलत नियत) आदि है। इस पर जयहिन्द ने कहा कि अगर मुख़्यमंत्री कंस मामा में हिम्मत है तो वे सीधे-सीधे आमने-सामने की लड़ाई लड़े महिलाओं को बीच मे लाना कौन सी मर्दानगी है!

जयहिंद ने गृहमंत्री अनिल विज को भी लिया आड़े हाथ

जयहिन्द ने प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश की जनता उनको गब्बर सिंह कहती है लेकिन उनकी इन हरकतों से लगता है जनता अब आपको गोबर सिंह कहने लगे जाएगी। क्योंकि जो धाराएं पत्रकार आकर्षण उप्पल पर लगाई गई है वे बिल्कुल नाजायज है। अगर लगानी ही थी तो काम मे बाधा या मान हानि जैसी धाराएं लगा देते लेकिन न तो उप्पल ने काम मे बाधा डाली और न ही किसी को कुछ गलत बोला।

जयहिन्द ने कहा कि जिस भी एसपी, डीएसपी ने ये धाराएं लिखी है क्या उनको वीडियो में नही दिखा के कैसे क्या हुआ है। काम से कम उन्हें ऐसी धाराएं लगानी चाहिए जो उसने की हो।

error: Content is protected !!