जमालपुर में पेयजल समस्या और जलभराव की समस्या का होगा स्थाई समाधान सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत गांव में क्रियांवित होंगी 52 परियोजनाएं 16 करोड़ के एस्टीमेट तैयार और 75 करोड की निविदाएं आमंत्रित फतह सिंह उजाला गुरूग्राम । फरूखनगर खण्ड में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के पैतृक गांव जमालपुर के निवासियों के लिए अच्छी खबर है। गांव में पीने के पानी व जल निकासी के लिए जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग द्वारा 16 करोड़ रुपए का एस्टीमेट तैयार किया गया है। वहीं जमालपुर चौक से पंचगाव तक डबल लाइन सडक़ को बढ़ाकर फोर लेन करने के लिए 75 करोड़ रुपए की परियोजना को लेकर निविदाएं भी आमंत्रित कर दी गई। केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह यादव के प्रयासों से गांव के विकास से जुड़ी 52 परियोजनाओं को विभिन्न विभागों के माध्यम से क्रियांवित किया जाएगा। धरातल पर साकार होंगी बड़ी परियोजनाएं डीसी निशांत कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव में पीने के पानी व जलभराव की समस्या के स्थाई समाधान के लिए जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग द्वारा एक विस्तृत परियोजना तैयार की गई है। इस परियोजना पर 16 करोड़ रुपए की लागत आने का अनुमान है। इसी तरह गांव में स्वच्छता को लेकर बीडीपीओ फरूखनगर को दिशा-निर्देश समय-समय पर जारी किए जाते है। इसी तरह सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत 52 परियोजनाओं को विभिन्न विभागों के माध्यम से क्रियांवित कराया जाएगा। गांव के मुख्य चौक से पंचगांव तक फोर लेन सडक़ के प्रोजेक्ट को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से 75 करोड़ रुपए की परियोजना तैयार की गई है। इस परियोजना के लिए टेंडर भी आमंत्रित कर दिए गए है। जमालपुर में प्रमुख विकास कार्यों का विवरण डीडीपीओ वीरेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव में मंदिर वाले जोहड़ को विकसित करने के लिए पंचायती राज विभाग के माध्यम से 55 लाख रुपए की राशि से कार्य किए जा रहे हैं। इसी तरह 37 लाख रुपए की लागत से आयुष डिस्पेंसरी का कार्य भी प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि गांव की शमशान भूमि पर 10 लाख रुपए की लागत टीन शेड, पानी की टंकी व अन्य कार्य भी करवाए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति की चौपाल का निर्माण भी प्रगति पर है। इस कार्य पर 19 लाख रुपए की राशि खर्च होगी। वहीं गांव में 11 लाख रुपए की लागत से रास्ते का भी निर्माण कार्य जारी है। Post navigation बिजली बिल पेंडिंग होने व बिजली कनेक्शन काटने के नाम पर ठगी करने के मामले में तीसरा आरोपी काबू भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने अतिमहत्वपूर्ण बैठक बुलाकर की पदाधिकारियों के कार्यों की समीक्षा