गुरुग्राम, 08 मई। प्रदेश की चार सौ से अधिक सरकारी व गैर सरकारी आईटीआई में गुरुग्राम की राजकीय महिला आईटीआई का दबदबा रहा है। कौशल विकास व उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी रैंकिंग में गुरुग्राम की राजकीय महिला आईटीआई ने प्रदेश में 9.2 ग्रेड लेकर पांचवें स्थान पर अपनी जगह बनाई है। वहीं जिला स्तर की रैंकिंग में गुरुग्राम में अव्वल स्थान पाया है। ग्रेडिंग हेतु प्रशिक्षण महानिदेशालय भारत सरकार द्वारा कुल आठ मानक निर्धारित किए गए थे। जिसमें संस्थान में गत 3 वर्ष का दाखिला प्रतिशत, महिला परीक्षार्थियों का दाखिला प्रतिशत, नए युग अनुसार व्यवस्थाओं का संचालन, गत 3 वर्ष का रिजल्ट व कंप्यूटर आधारित परीक्षा में परीक्षार्थियों का भाग लेने में प्राप्त अंकों का औसत प्रतिशत जैसे कई अन्य मानक शामिल थे।

आईटीआई के प्रधानाचार्य जयप्रकाश यादव ने इस उपलब्धि का श्रेय संस्थान के सभी तकनीकी व गैर तकनीकी स्टाफ सदस्यों को देते हुए बताया कि गुरुग्राम जिले में अव्वल व प्रदेश में पांचवे स्थान पर रहने वाली राजकीय महिला आईटीआई में कुल 6 ट्रेड व 8 यूनिट चल रही है। आईटीआई में इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक दोहरी प्रशिक्षण प्रणाली के साथ चलाई जा रही है। इसके अलावा आने वाले वर्ष 2023 -24 के लिए अन्य ट्रेड को भी दोहरी प्रशिक्षण प्रणाली के अंतर्गत लिया जा रहा है जिसमें कॉस्मेटोलॉजी ट्रेड, सेविंग टेक्नोलॉजी ट्रेड व सर्फेस ऑर्नामेंटेशन टेक्नीक ट्रेड भी शामिल है।

error: Content is protected !!