– सहायक अभियंता संजोग शर्मा के नेतृत्व 4 अनाधिकृत निर्माणाधीन भवनों तथा रैंप को किया गया धराशायी गुरूग्राम, 5 मई। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा अनाधिकृत निर्माणों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को जोन-2 क्षेत्र की इनफोर्समैंट टीम द्वारा पटेल नगर व कीर्ति नगर में अनाधिकृत निर्माणों पर पीला पंजा चलाया। सहायक अभियंता संजोग शर्मा के नेतृत्व में कनिष्ठ अभियंता तिलक शर्मा व राहुल शर्मा की टीम पुलिस बल व जेसीबी लेकर शुक्रवार को पटेल नगर में पहुंची। यहां पर पीपल वाली गली में अनाधिकृत रूप से दो भवनों का निर्माण किया जा रहा था। टीम ने मौके पर ही जेसीबी की मदद से दोनों निर्माणाधीन भवनों को तोडऩे की कार्रवाई की। इसके बाद टीम ने पटेल नगर में ही गली के अंदर अनाधिकृत रूप से बनाए गए रैंपों को भी तोड़ा। यह शिकायत जीएमडीए पोर्टल के माध्यम से नगर निगम को प्राप्त हुइ्र्र थी। टीम कीर्ति नगर में भी पहुंची तथा यहां पर भी अनाधिकृत रूप से निर्माणाधीन दो अन्य भवनों को धराशायी करने की कार्रवाई की गई। किसी भी प्रकार के विरोध की स्थिति से निपटने के लिए मौके पर पुलिस बल मौजूद रहा। Post navigation गाँव खौङ में हुए दोहरे हत्याकांड में 18वां आरोपी गिरफ्तार सोहना में ज्ञानेन्द्र उर्फ भोला हत्याकांड में शामिल 02 और आरोपी गिरफ्तार