नगर निगम के बनाएं बस स्टॉप पर अपनी दीवार बनाई डीएलएफ ने, जगह नगर निगम की या डीएलएफ की? जांच होनी चाहिए। अगर नगर निगम की गलती तो किसकी सह पर बनाया बस स्टॉप? अधिकारी पर हो कार्यवाही। जिला प्रशासन ऑटों चालाकों के साथ करे न्याय नगर निगम गुरूग्राम में बनाएं स्थायी ऑटों स्टैण्ड़ गुरुग्राम, 03 मई। आज दिनांक 3 मई 2023 को हरियाणा ऑटों चालक संघ सम्बन्धित भारतीय मजदूर संघ के एमबियन्स मॉल पर चलने वाले ऑटों चालको ने प्रदेश महामंत्री योगेश शर्मा के नेतृत्व में गुरूग्राम में बैठक आयोजित कर अपने साथ हो रहे अन्याय के विरोध के बारे में विस्तार से चर्चा की। ठक में बतौर मुख्य वक्ता भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष समय सिंह उपस्थ्ति रहे। बैठक में अपनी समस्याओं को बताते हुए एमबियन्स मॉल ऑटो ंचालक स्टैण्ड के प्रधान कीमत सिंह ने कहा कि हम यहां लगभग पिछले 10 वर्षो से ऑटों चला रहे है। लेकिन जब से यहां डीएलएफ की नई बिल्ड़िंग बनी है, उनके बाउन्सरों ने ऑटों चालको की रोजी रोटी को ही खत्म कर दिया है। जब चाहे हमारे ऑटों को पेन्चर कर देते है, लाठी डन्डों से ऑटो ंपर एवं ऑटों चालको पर हमला कर देते है। अगर हम शिकायत भी करते है तो हमारी कोई सुनवाई नही होती है। ऑटो ंचालक जितेन्द्र ने कहा कि कल शाम को भी इनके बाउन्सर ने हमारे एक साथी के ऑटों की हवा निकाल दी एवं उसके ऑटों पर डन्डे से हमला कर दिया। बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य वक्ता भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष समय सिंह ने कहा कि हरियाणा ऑटों चालक संघ भारतीय मजदूर संघ से सम्बन्धित युनियन है, जिसके साथ पूरे देश के भारतीय मजदूर संघ के कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ खड़े है। आज जो समस्याएं ऑटों चालक साथियों ने बताई उन पर जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग से जल्द से जल्द कार्यवाही के लिए भारतीय मजदूर संघ का प्रतिनिधीमंडल मुलाकात करेगा। समय सिंह ने कहा के आज गुरूग्राम के ऑटों चालकों के बिना गुरूग्राम के विकास को अधूरा ही समझा जांएगा। आज रात को 9 बजे के बाद स्थानीय गुरूग्राम की आम जनता के लिए कोई साधन है तो वो केवल ऑटों है, जो उन्हे उनके उचित स्थान तक पहुंचाता है। आज अगर एक दिन के लिए भी गुरूग्राम में ऑटों को सड़क से हटा दिया जाएं तो आम जनता एक दिन में ही परेशान हो जाएगी। बात रही डीएलएफ और एमबियन्स मॉल की तो जिस प्रकार से ये अपने आप को बाहुबली मानते हुए ऑटों चालको के रोजगार को खत्म करना चाहते है तो इनको भी समझना चाहिए कि इनके पास आने के लिए भी बहुत सारे लोग ऑटो के माध्यम से पहुंचते है। अगर इन लोगों ने स्थानीय प्रशासन से कोई साठ गांठ कर ली है तो भी उनके ऊपर बहुत अधिकारी और सरकार बैठी है, अगर वो भी ऑटों चालको की जायज समस्या पर ध्यान नही देंगे तो, उनको हटाने की ताकत भी इन मेहनतकश लोगों के हाथ में है। समय सिंह ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ का एक एक कार्यकर्ता उनके साथ है। बैठक को सम्बोधित करते हुए भारतीय मजदूर संघ के जिला संगठनमंत्री विरेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि ऑटों चालको की समस्या के समाधान के लिए पिछले दिनों भारतीय मजदूर संघ की ओर से राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार को ज्ञापन सौपा गया था, अगर प्राईवेट कम्पनिया अपने प्रभाव में इन श्रमिको को बेरोजगार करने के कोशिस करेंगी तो भारतीय मजदूर संघ गुरूग्राम की सभी युनियने इन कम्पनियों की हकीकत जनता के सामने लाकर इनको सबक सिखाने का काम करेंगी। विरेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ का कार्यकर्ता ना तों अनुशासन तोड़ेगा और ना किसी की ज्यादती सहेगा। बैठक को सम्बोधित करते हुए भारतीय प्राईवेट ट्रंसपोर्ट मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष योगेश शर्मा ने कहा कि ऑटो ंचालको के रोजगार को बन्द करना तो सरकार और प्रशासन के लिए बहुत आसान है, लेकिन उनके लिए स्थायी ऑटों स्टैण्ड़ बनाकर देने की किसी में ताकत नही। प्रशासन इन श्रमिक साथियों पर इनके रोजगार छिनकर इन्हे बेरोजगार तो कर सकता है, लेकिन किसी को रोजगार उपलब्ध नही करवा सकता है। हरियाणा ऑटों चालक संघ 2010 से गुरूग्राम में स्थायी स्टैण्ड की मांग कर रहा है, लेकिन आज 12 वर्षो से भी ज्यादा समय बीतने के बाद भी नगर निगम ने एक नई इट स्टैण्ड़ के नाम पर कही नही लगाई। योगेश शर्मा ने कहा कि जहां जरूरत नही थी, वहां भी नगर निगम ने बस स्टॅाप बनाए,ं जिस पर डीएलएफ कम्पनी ने अपनी दीवार कर ली, यह भी एक उच्च जांच का विषय है। अगर यह जगह डीएलएफ की थी तो, नगर निगम ने किसकी सह पर यहां बस स्टॉप बनाया, और अगर यह जगह नगर निगम की है तो डीएलएफ कम्पनी ने कैसे अपनी दीवार कर दी। योगेश शर्मा ने कहा कि हमें ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने 4 मई को वार्ता के लिए बुलाया है, अगर कोई ठोस न्याय संगत समाधान नही निकलेगा तो, इन कम्पनियों के खिलाफ क्या कार्यवाही करनी है, अगली बैठक कर उसको निर्णय सभी साथियों की सहमति से करेंगे। योगेश शर्मा ने कहा कि आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी पूरे देश में स्वरोजगार को बढ़ावा दे रहे है और गुरूग्राम में प्रशासन की मौजूदगी में अपना स्वरोगार करने बाले ऑटों चालको के रोजगार को ही समाप्त किया जा रहा है। योगेश शर्मा ने कहा कि अगर ये बड़ी बड़ी कम्पनी के अधिकारी यह सोचते है कि ऑटों चालक गरीब है और इनके साथ अन्याय करेंगे तो इनकी मदद कोई नही करेगा तो, यह बात ये कम्पनी के लोग दीमाग में से निकाल दे, ऑटो ंचालको के लिए कैसा भी संघर्ष करना पड़े हरियाणा ऑटों चालक संघ पीछे नही हटेगा। इस अवसर पर हरियाणा ऑटों चालक संघ के काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। Post navigation नॉनवेज की दुकान खुलने से जैन समाज में निगम के लापरवाह अधिकारियों के प्रति गहरा रोष…… लोक अदालत से पूर्व ट्रैफ़िक चालान के भुगतान के लिए डीएलएसए के मध्यस्थता केंद्र में स्थापित की गई हेल्प डेस्क