ट्रैफिक पुलिस द्वारा अवैध पार्किंग वाहनों को उठाने के मामले में कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन गुड़गांव 3 मई – मुसद्दीलाल के किस्से को सच करके दिखा रही साइबर सिटी की पुलिस यह कहना है उन कांग्रेसियों का जिन्होंने आज पुलिस कमिश्नर के नाम एक ज्ञापन सौंपकर शहर से अवैध पार्किंग के नाम पर किए जा रहे चालान और वाहनों को उठाने रोकने की मांग की, इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर और इंदर सिंह सैनी के साथ शेखर गुर्जर,कृष्ण सैनी, बबलू प्रजापति,श्यामपाल,नरेश वशिष्ठ अरुण कुमार समेत अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे इस मौके पर कांग्रेसियों ने कहा कि पहले के जमाने में मुसद्दी लाल के किस्से सुनते थे जिसमें कहा जाता था कि फोन लगा नहीं और बिल हजारों का आ गया वही हाल गुरुग्राम शहर का है, यह नगर निगम और गुरुग्राम ट्रेफिक पुलिस मिलकर रोजाना हजारों वाहनों को अवैध पार्किंग के नाम पर चालान करती है उसे अपने कब्जे में लेती है पुलिस प्रशासन ऐसे वाहनों को तब तक नहीं छोड़ते जब तक उन्हें पूरे चालान की राशि नहीं मिल जाती, कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि शहर में नगर निगम ने जब वैध पार्किंग बनाई ही नहीं है फिर किस बिनाह पर जहां वाहन खड़े होते हैं उस जगह को निगम अवैध पार्किंग बताती है कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि गुरुग्राम शहर में तब तक अवैध पार्किंग के नाम पर चालान नहीं होने चाहिए जब तक नगर निगम यहां वैध पार्किंग की व्यवस्था नहीं करती है कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि भाजपा की सरकार ने एक बार नहीं बल्कि कई बार गुरुग्राम की जनता को पार्किंग बनाने के नाम पर गुमराह किया लेकिन आज तक शहर में कोई भी सरकारी पार्किंग नहीं बन पाई जिसके कारण लोगों को अपने निजी कार्यों के लिए वाहनों को इधर-उधर खड़ा करना पड़ता है ऐसे में लोगों की मजबूरी का फायदा नगर निगम और पुलिस प्रशासन उठाते हुए वाहन मालिकों से अवैध रूप से कमाई का जरिया बनाने का कार्य करते हैं उनकी मांग है कि निगम जब पार्किंग निर्माण करें उसके बाद ही अवैध पार्किंग के नाम पर वाहनों पर कार्रवाई करें Post navigation वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स में भारत की स्थिति चिंताजनक : अमित नेहरा अभय चौटाला : दुआ है मेरी रब्ब से