हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, मारपीट व अवैध हथियार रखने इत्यादि अपराधों की आधा दर्जन वारदातों को अन्जाम देने वाला 25 हजार रुपयों का ईनामी बदमाश अवैध हथियार सहित काबू। गुरुग्राम: 03 मई 2023 – निरीक्षक आनंद कुमार, प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-31, गुरुग्राम की टीम ने दिनांक 28.04.2023 को सेक्टर-34, गुरुग्राम स्थित मार्बल मार्किट से एक व्यक्ति को अवैध पिस्टल व 02 जिन्दा कारतूस सहित काबू किया था, जिसकी पहचान सलीम खांन के रूप में हुई। इसके (आरोपी) के कब्जा से अवैध हथियार बरामद होने पर इसके विरुद्ध पुलिस थाना सदर गुरुग्राम में शस्त्र अधिनियम की सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया व आरोपी को अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ में व इसके अपराधिक रिकॉर्ड का अवलोकन करने पर ज्ञात हुआ कि आरोपी के विरुद्ध हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, मारपीट व अवैध हथियार रखने आदि संगीन वारदातों को अंजाम देने के आधा दर्जन अभियोग अंकित हैं। वर्ष-2019 में गैंगेस्टर अशोक राठी की हुई हत्या की वारदात में भी यह शामिल रहा था। दिनांक 05.02.2023 को उक्त आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर क्रेशर डस्ट के काम को लेकर गांव अलीपुर, गुरुग्राम के रहने वाले एक व्यक्ति के घर पर गोली चलाकर जानलेवा हमला किया था। जिस सम्बन्ध में थाना भौंडसी, गुरुग्राम में धारा 341, 452, 307, 506, 34 IPC व 25 (I-B) (A) शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग अंकित किया गया था। इस मामले में गुरुग्राम पुलिस द्वारा 05 आरोपियों नरेन्द्र उर्फ सोनू, सुनील, अब्दुल मनान, मोहम्मद इकलाक व अरुण को पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका था लेकिन उपरोक्त आरोपी सलीम खांन फरार चल रहा था। इस अभियोग में वांछित होने पर इसकी गिरफ्तारी पर हरियाणा पुलिस द्वारा 25 हजार रुपयों का ईनाम भी घोषित किया गया था। पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त आरोपी सलीम खांन को अभियोग संख्या 34/2023 थाना भौंडसी में नियमानुसार गिरफ्तार करके माननीय अदालत से 02 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया। गांव अलीपुर निवासी व्यक्ति पर गोली चलाकर जानलेवा हमला करने में प्रयोग की गई एक पिस्टल, एक देशी कट्टा व 01 जिंदा कारतूस आरोपी के कब्जा से बरामद किए गए हैं। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जा से कुल 02 पिस्टल, 01 देशी कट्टा व 03 जिंदा कारतूस बरामद किए गए है। अभियोग अनुसन्धानाधीन है। Post navigation साइबर क्राइम के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए छात्रों के साथ साइकिल रैली डीसी निशांत कुमार यादव की अध्यक्षता में चिंटेल्स पैराडिसो के डेवलपर और टावर डी, ई व एफ के रेजीडेंट्स की हुई बैठक