समस्याओ को लेकर कांग्रेसियों ने तहसीलदार के मार्फत डीसी को सौंपा ज्ञापन

बीपीएल कार्ड से काटे गए परिवारों के नाम दोबारा से जोड़ने की मांग
डीसी कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन भी किया इस प्रदर्शन में सैकड़ों महिलाओं ने भी लिया भाग

गुड़गांव 28 अप्रैल – गुरुग्राम में हाल हीं में प्रशाशन द्वारा आम जनता के बीपीएल कार्ड काटे गए है जिसे लेकर गरीबो के साथ खिलवाड़ करने का आरोप कांग्रेसियों ने लगाया है इसे लेकर शुक्रवार को कांग्रेस सेवादल सह-अध्यक्ष इंदर सिंह सैनी,वरिष्ठ कांग्रेस नेता पंकज डावर समेत सैकड़ों महिला व अन्य कार्यकर्ता अपनी शिकायत लेकर डीसी के पास पहुंचे जहां तहसीलदार के मार्फत उन्होंने अपना ज्ञापन डीसी को सौंपा और जिन परिवारों के नाम बीपीएल सूची से काटे गए हैं उन सभी परिवारों के नाम दोबारा से बीपीएल सूची में जोड़ने की मांग की,

इस मौके पर कांग्रेस सेवादल सह-अध्यक्ष इंदर सिंह सैनी ने बताया कि बीते 10 फरवरी को डीसी के नाम एक ज्ञापन दिया गया था ,जंहा गुरुग्राम एसडीएम ने ज्ञापन लिया था और सभी गरीब लोगो की समस्या का जल्द निवारण करने का वादा किया था | मगर अभी तक किसी भी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं की गई है बल्कि आमजनता लगातार परेशान हो रही है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर ने कहा कि गरीब और लाचार लोगों का नाम बीपीएल सूची से काटने का कार्य करके इस सरकार ने यह साबित कर दिया है कि यह सरकार अंबानी और अडानी की सरकार है यह सरकार गरीबों की हितकारी सरकार नहीं बल्कि यह अमीरों के इशारे पर चलने वाली सरकार है, पंकज डावर ने इस मौके पर यह भी दावा किया कि 2024 का विधानसभा चुनाव के बाद जैसे ही कांग्रेस की सरकार बनेगी इस सरकार ने जितने भी बीपीएल सूची से नाम लोगों के कांटे हैं सभी नाम दोबारा से बीपीएल सूची में जोड़ कर गरीबों को उनका हक दिलाने का कार्य किया जाएगा,

इस दौरान श्यामपाल यादव , बबलू प्रजापति , महेन्दर ठेकेदार, मुकेश डागर,जयसिंह हुड्डा,भारत मदान, समेत सेंकडो महिलाये
शामिल हुई |

You May Have Missed

error: Content is protected !!