–ओडि़शी लोगों की आस्था का रखा मान-सम्मान -पहले चलाया गया पार्क में सफाई अभियान गुरुग्राम। गुरुग्राम में ओडि़शी संस्कृति को सांझा करने के उद्देश्य से आयोजित बेहतरीन कार्यक्रम से उत्साहित ओडि़शी नागरिकों ने रविवार को यहां सेक्टर-5 पार्क में सफाई अभियान चलाया। पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल के नेतृत्व मेंं सफाई अभियान के बाद माैजिज लोगों की सहमति से पार्क में भगवान जगन्नाथ के नाम का बोर्ड लगाकर उन्हें नमन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी एवं सेक्टर-5 क्षेत्र से भावी पार्षद उम्मीदवार गजेंद्र गुप्ता बॉबी ने की। इस अवसर पर पंकाश दहिया, सतीश ग्रोवर, मुकेश कटारिया, धर्मपाल वर्मा, पवन सपड़ा, प्रकाश पीएनबी, डा. केएल गर्ग, नीलांचल सोसायटी से सुजीत नंदा, मुरलीधर, विश्व रंजन, सोनू तायल, प्रिंस मंगला, यमन गर्ग, इंद्रजीत मेहता समेत अनेक लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर नवीन गोयल ने कहा कि गुरुग्राम को बनाने में जितना योगदान स्थानीय लोगों का योगदान है, उतना ही योगदान यहां बाहर के राज्यों से आकर रह रहे लोगों का भी है। यहां समाजसेवा के साथ राजनीति में भी सभी का योगदान हो, इसके लिए हम सब प्रयासरत रहते हैं। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम एक समुद्र की तरह से है, यहां पर हर कोई आता है और उसका यहां विकास होता है। नवीन गोयल ने कहा कि गुरुग्राम की सबसे खास बात यह है कि मां शीतला के आशीर्वाद से हर राज्य के व्यक्तियों का स्थानीय निवासियों के साथ भाईचारा बना हुआ है। सब मिलकर रहते हैं। नवीन गोयल ने ओडि़शा वासियों के स्वच्छता अभियान की सराहना करते हुए कहा कि यह भावना ही आपसी मेलजोल को बढ़ाती है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम के सभी पार्क अच्छे हों। बेहतर सफाई हो। यह पार्क सबसे बड़े पार्कों में से एक है। उन्हें उम्मीद है कि नीलांचल सोसायटी के प्रधान जयप्रकाश के मार्गदर्शन में सेक्टर-5 के इस पार्क को मॉडल पार्क बनाया जाएगा। समाजसेवी गजेंद्र गुप्ता बॉबी ने कहा कि गुरुग्राम में पर्यावरण और स्वच्छता के विषय पर जिस तरह से नवीन गोयल काम कर रहे हैैं, वह अनुकरणीय हैं। सफाई के साथ पौधारोपण करके पर्यावरण को संवारने का काम हम सब उनके मार्गदर्शन और नेतृत्व में कर रहे हैं। भविष्य में भी इन कार्यों को लगातार किया जाता रहेगा। नीलांचल सोसायटी के प्रधान जयप्रकाश ने नवीन गोयल को विश्वास दिलाया कि ओडि़शा के सभी लोग उनके मार्गदर्शन में गुरुग्राम में समाजसेवा के कार्यों को करना चाहते हैं। वे जब भी उनकी कोई ड्यूटी लगाएंगे, उनके लिए सभी लोग खड़े मिलेंगे। नवीन गोयल द्वारा किए जा रहे कार्यों का अनुसरण करके ही उन्होंने सेक्टर-5 पार्क में सफाई अभियान चलाया है। Post navigation साईबर अपराधों की पहचान व बचाव/निवारण के उदेश्य से पुलिस द्वारा पैदल गस्त…… ट्रांसप्लांट के लिए लंग्स को ले जाने वाली एम्बूलेन्स को गुरूग्राम पुलिस ने उपलब्ध कराया ग्रीन कॉरिडोर