15 दिन में काम शुरू करवाने का आश्वासन, आगामी तीन -चार महीने में पूरा

भारत सारथी/ कौशिक

नारनौल। मण्डी अटेली अण्डरपास निर्माण संघर्ष समिति प्रतिनिधिमंडल सामाजिक कार्यकर्ता मास्टर सुबे सिंह व मामचंद शर्मा ने बुधवार को मण्डी अटेली फाटक नंबर 30 पर अण्डरपास निर्माण की मांग को लेकर आज उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर स्थित मुख्यालय पर सीजीएम अनुराग शर्मा को ज्ञापन सौंपा। सीजीएम अनुराग शर्मा ने संघर्ष समिति प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि अण्डरपास निर्माण की नक्शा, ब्लाक व प्लेट्स सहित सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है और अण्डरपास निर्माण कार्य 15 दिवस में काम शुरु करवा आगामी तीन -चार महीने में पूरा कर दिया जाएगा।

सीजीएम अनुराग शर्मा ने संघर्ष समिति के संयोजक डाक्टर राजेन्द्र प्रसाद खरब से टेलीफोनिक वार्ता की। उन्होंने धरना स्थगित करने का अनुरोध किया। संघर्ष समिति ने बताया कि इस बाबत कमेटी मीटिंग कर निर्णय लेगी।

ज्ञापन में कहा गया है कि रेलवे ट्रैक के दूसरी ओर गांव तोबड़ा के श्मशान घाट पर अन्तिम शवयात्रा में जाने के लिए चार -चार रेलवे लाइन पार करनी पड़ती है, जो कोरिडोर रेलवे के इस व्यस्ततम ट्रैक पर कभी भी जानलेवा सिद्ब हो सकती है। इसलिए यह अण्डरपास निर्माण कार्य लोगों के अनमोल जीवन व सुरक्षा से जुड़ा हुआ है,जिसे तत्काल संज्ञान में लिया जाना मानवीय पहलू होगा।

ज्ञापन में कहा गया है कि मण्डी अटेली फाटक नंबर 30 पर रेलवे फ्रंन्ट कोरिटेड निकालते समय 4 वर्ष पहले अण्डरपास निर्माण हेतु जरूरी निर्माण सामग्री प्लेट व ब्लाक अण्डरपास निर्माण वाली जगह पर डाले हुए हैं। इसके लिए नक्शा व जमीन इत्यादि ड्राइंग- तकनीकी सहित सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है।

उन्होंने कहा कि यह निमार्ण कार्य करवाया जाना इसलिए भी बेहद जरूरी है कि अण्डरपास के दूसरी ओर अनाज मंडी, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, ब्लाक कार्यालय, तहसील कार्यालय, दोनों वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, दोनों महाविद्यालय, सभी बैंकों में, ट्रैजेरी तथा बाजार जाने वाले ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी होती है। आपातकालीन सेवाओं में भी अधिक समय लगता है । अतः मण्डी अटेली फाटक नंबर 30 पर अण्डरपास निर्माण जन हित में है, जिसे जल्द से जल्द शुरू किया जाना लोगों के भले में होगा। अण्डरपास निर्माण कार्य की मांग को लेकर धरना आज 78 वें दिन भी जारी है।

error: Content is protected !!