बोधराज सीकरी की हनुमान चालीसा के प्रति कड़ी मेहनत हनुमान जी की कृपा से रंग ला रही है। हनुमान चालीसा ‘भक्ति, शक्ति और दिव्यता’ का अनुपम संगम : बोधराज सीकरी गुरुग्राम। कल मंगलवार 18 अप्रैल के दिन शाम साढ़े छः बजे से रात्रि आठ बजे तक हनुमान चालीसा का पाठ पंचमुखी हनुमान मंदिर, सेक्टर सात एक्सटेंशन गुरुग्राम में भव्य तरीक़े से आयोजित किया गया। यह मंदिर गीता मंदिर न्यू कॉलोनी की ही शाखा है जिसका संचालन प्रधान सुरेंद्र खुल्लर करते हैं। इस आयोजन पर गजेन्द्र गोसाई ने संगीतमय तरीक़े से इक्कीस बार श्री हनुमान चालीसा का पाठ गायन रूप में गाया और लय ताल से प्रस्तुत किया, जिनका साथ मंदिर के नौजवान पुजारी ने दिया। इस कार्यक्रम में 250 से अधिक साधक उपस्थित हुए। इसके अतिरिक्त सुरेंद्र खुल्लर की सभा के पदाधिकारी जिनमें मुख्य रूप से गजेंद्र गोसाईं, उदय भान ग्रोवर, मनीष खुल्लर, राम लाल ग्रोवर, किशोरी डुडेजा उपस्थित रहे। आर्य समाज सेक्टर सात एक्सटेंशन की पूरी टीम, धर्मेंद्र बजाज, रमेश कामरा, ओ.पी कालरा की अगुवाई में सेवा में लगे थे। महिला प्रकोष्ठ ज्योत्सना बजाज, ज्योति वर्मा, शशि बजाज रचना बजाज और डॉक्टर वीना अरोड़ा का साथ कार्यक्रम को चार चाँद लगा रहा था। नृत्य की झांकी समर्पण का प्रतीक़ थी। 21 बार 250 साधकों द्वारा पाठ हुआ और लगभग कुल 5100 बार पाठ हुआ। पिछले दो महीने का जाप अभी तक लगभग 90000 संख्या पार कर गया। आने वाले मंगलवार की भी बुकिंग हो चुकी है। कल के पाठ मिलकर 95000 की संख्या पार हो गई है। समापन के समय बोधराज सीकरी के प्रकांड ज्ञान की झलक तब नज़र आयी जब उन्होंने रामायण की चौपाई, हनुमान चालीसा का भावार्थ, हनुमान जी के जीवन के गूड रहस्य उजागर कर लोगों को अचंभित कर दिया जैसे हनुमान जी का विवाह, उनकी बाल्यकाल की लीला, उनका मकर ध्वज बेटा आदि का विस्तार पूर्वक वर्णन किया। संतुष्टि इस बात की थी बाहुल्य संख्या युवा लोगों की थी। कुछ-एक बच्चों ने अपने अंत में बोधराज सीकरी से प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासा बुझाई। अनुशासन और मस्ती पाठ के विशेष अंग थे। जय हनुमान ज्ञान गुण सागर – जय कपीस तिहुं लोक उजागर। इस दौरान पंडित भीम दत्त, दलीप लूथरा, सुरेंद्र बरेजा, हरीश गाबा, अशोक गेरा, श्याम ग्रोवर, रवींद्र खुल्लर, जे डी गुप्ता, केसर दास ग्रोवर, कमल अरोड़ा, सुरेंद्र गुप्ता, सुभाष ग्रोवर, एडवोकेट विजय, प्रधान गौरी शंकर मंदिर और उनकी पूरी कार्यकारिणी के सदस्य,दयाल ग्रोवर, रविन्द्र खुल्लर, सुरेंद्र गुप्ता, द्वारका नाथ, तिलक बंगा, रमेश खनेजा व अन्य जन उपस्थित रहे। Post navigation चर्चा है …….. निगम चुनाव होंगे 2024 लोकसभा चुनाव के बाद जिला की चार सडक़ों से हटेंगे हॉट स्पॉट्स, संबंधित विभाग दो महीने में करें काम पूरा : डीसी