पंचकूला में एक कनाल का प्लाट मुख्यालय बनाने के लिए सस्ते दामों पर मुहैया करवाया जाए : सुरेंद्र मेहता। पत्रकारों को 10-10 लाख का टर्म इंश्योरेंस को प्रदान करेंगे ज्ञान चन्द गुप्ता। वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक चंडीगढ़ : पत्रकारों की हित के लिए संस्था मीडिया वेल बींग एसोसिएशन (रजिस्टर्ड) संघर्षरत है। संस्था पत्रकारों को 10-10 लाख के टर्म इंश्योरेंस प्रदान कर रही है साथ ही उनकी अन्य समस्याओं के समाधान के लिए भी प्रयासरत है। संस्था ने अपना एमडब्लूबी पोर्टल बनाया है। इसे 25 अप्रैल को पंचकूला के रेड बिशप में एक कार्यक्रम का आयोजन कर मुख्यातिथि हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चन्द गुप्ता द्वारा लांच किया जाएगा। इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता युग मार्ग अखबार के संपादक और वरिष्ठ पत्रकार चंद्र त्रिखा करेंगे। इसके अलावा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अर्थ प्रकाश के संपादक महावीर जैन होंगे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार ज्ञानेंद्र भरतरिया होंगे। मीडिया वेल बींग एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी ने बताया कि लॉन्चिंग कार्यक्रम के दौरान संस्था के द्वारा हरियाणा के तीन वरिष्ठ पत्रकारों जिन्हें 60 साल की आयु से अधिक समय पत्रकारिता में हो चुका है, विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। इस बार पत्रकार इंद्रसेन सहगल (यमुनानगर) देवेन्द्र उप्पल ( हिसार )से और अम्बरीष (पानीपत) को सम्मानित किया जाएगा। चंद्रशेखर धरणी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान एक डिजिटल पत्रकारिता विषय पर संगोष्ठी का आयोजन भी किया जाएगा। धरणी ने बताया कि मीडिया वेल बींग एसोशिएशन हरियाणा में पत्रकारों का 10-10 लाख रुपये का टर्म इंश्योरेंस किसी भी पत्रकार से बिना एक पैसा लिए संस्था की तरफ से करवा रही है।हाल ही में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के द्वारा 151 पत्रकारों को टर्म इंशयरेन्स के प्रमाण पत्र प्रदान किए गए हैं।इससे पहले अम्बाला के किंगफिशर में आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा के गृह व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के द्वारा 101 पत्रकारों को 10-10 लाख के दुर्घटना बीमा के प्रमाण पत्र प्रदान किये गए थे।संस्था ने यमुनानगर के एक पत्रकार के अस्वस्थ होने पर 1 लाख रुपए की व अन्य कई पत्रकारों की वित्तीय सहायता भी समय समय पर की है। संस्था के महासचिव सुरेंद्र मेहता ने बताया कि इस अवसर पर संस्था स्पीकर श्री ज्ञानचंद गुप्ता के माध्यम से सरकार व सी एम मनोहरलाल से मांग करेगी कि मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन (रजिस्टर्ड) को पंचकूला में एक कनाल का प्लाट मुख्यालय बनाने तथा प्रेस क्लब चंडीगढ़ की तर्ज पर व्यवस्था रखने के लिए सस्ते दामों पर मुहैया करवाया जाए। सुरेंद्र मेहता ने बताया कि मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन हरियाणा के सीएम मनोहर लाल की आभारी है जिन्होंने हरियाणा में पत्रकारों के लिए पेंशन स्कीम तथा कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं व उनमें वृद्धि की भी घोषणा संस्था की मांग पर की है। हम हरियाणा के डीजीआईपीआर डॉ. अमित अग्रवाल के भी आभारी हैं, जिन्होंने मीडिया के वेलफेयर के लिए कई कार्य किए हैं। सुरेंद्र मेहता ने कहा कि पत्रकारों को पेंशन की व्यवस्था 60 वर्ष के बाद मिलती है। इस नियम में बदलाव कर पेंशन आयु 58 साल निर्धारित की जाए। पत्रकारों के लिए सस्ते दामों पर आवासीय सुविधा उपलब्ध करवाई जाए। प्रजातंत्र के तीन स्तंभ को टोल फ्री है। चौथे स्तंभ मीडिया को भी टोल फ्री सुविधा उपलब्ध कराई जाए।मीडिया के लिए मुफ्त मेडिकल सुविधा पूरे हरियाणा में की जाए। हरियाणा सरकार के द्वारा डिजिटल मीडिया के लिए बनाए गए नियमों मेें मान्यता प्रदान करने की व्यवस्था को सरल किया जाए। तथा पड़ोसी राज्य पंजाब व अन्य राज्यों की तर्ज पर संशोधन किया जाए। किसी भी वेब मीडिया का मुख्यालय चाहे हरियाणा से बाहर हो, उन्हें भी मान्यता प्रदान की जाए। हरियाणा प्रेस मान्यता कमेटी तथा प्रेस रिलेशन कमेटी का पुर्न गठन किया जाए तथा मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन के दो दो सदस्यों को उसमें शामिल किया जाए। Post navigation स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने वायल मोनिटर इण्डीकेटर के संबंध में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया को लिखा पत्र मुख्यमंत्री मनोहर लाल से विश्व विख्यात पर्वतारोही अनीता कुंडू ने की मुलाकात