अनीता कुंडू अब नेपाल में स्थित 8481 मीटर ऊँची चोटी माउंट मकालू पर चढ़ाई करेंगी मुख्यमंत्री ने सफल यात्रा के लिए दी शुभकामनाएँ चंडीगढ़, 19 अप्रैल – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल से उनके निवास संत कबीर कुटीर पर विश्व विख्यात पर्वतारोही अनीता कुंडू ने मुलाकात की और अपने अगले लक्ष्य के लिए मुख्यमंत्री से आशीर्वाद प्राप्त किया। श्री मनोहर लाल ने अनीता कुंडू को सफल यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी। विश्व विख्यात पर्वतारोही, तीन बार दुनियाँ के सबसे ऊँचे शिखर माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा लहराने वाली हिंदुस्तान की बहादुर बेटी अनीता कुंडू ने बताया कि अब वे नेपाल में स्थित 8481 मीटर ऊँची चोटी माउंट मकालू पर चढ़ाई करेंगी और भारतीय तिरंगा फहराएंगी। अपनी इस महत्त्वपूर्ण यात्रा से पहले उन्होंने मुख्यमंत्री से आशीर्वाद प्राप्त किया। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2020 में अनीता कुंडू को राष्ट्रपति की ओर से एडवेंचर के सबसे बड़े अवॉर्ड तेनजिंग नोर्गे नेशनल एडवेंचर अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। Post navigation मीडिया वेलबींग एसोसिएशन का एमडब्लूबी पोर्टल 25 अप्रैल को स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता करेंगे लॉन्च : चन्द्र शेखर धरणी तहसील सोहना में प्लाटों की सेल डीड रजिस्ट्रेशन करवाने के नाम पर 60 हजार रुपये रिश्वत लेते डीड राइटर अरेस्ट