शिकायत में कहा कि शहर का बुरा हाल, कहीं पीने का पानी नहीं तो कहीं शिविर जाम

भारत सारथी/ कौशिक

नारनौल। नगर परिषद के पार्षदों का एक प्रतिनिधिमंडल नवनियुक्त उपायुक्त मोनिका गुप्ता से मुलाकात कर शहर की समस्याओं के बारे में विस्तार से बताया और उन्हें हल करने की मांग की। उन्होंने नारनौल शहर की दुर्दशा को सुधारने के लिए एक ज्ञापन भी उपायुक्त को दिया। इस मौके पर शहर के अनेक पार्षद उपस्थित थे।

शहर के नगर परिषद पार्षद नितिन चौधरी, सीमा यादव, देवेंद्र, नीलम भाखर, संजय कुमार, संदीप जैन, मुकेश कुमार, रितु , रजनी , संदीप भाखर, शशि , राजेंद्र सैनी व आशा सहित अनेक नगर पार्षदों ने सोमवार को उपायुक्त मोनिका गुप्ता से मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने उपायुक्त को एक ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने नारनौल शहर की दुर्दशा को सुधारने की मांग की है । उपायुक्त को सौंपें ज्ञापन में उन्होंने बताया कि नगर की मुख्य समस्याओं में सीवरेज व्यवस्था सबसे बड़ी समस्या है।

उन्होंने कहा कि शहर में सीवरेज व्यवस्था का बुरा हाल है। हर तरफ सीवरेज ओवरफ्लो रहता है और संबंधित विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा । बार-बार पार्षद लिखित व मौखिक रूप से संबंधित विभाग को बता चुके हैं लेकिन सीवरेज व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हो पाया। उन्होंने बताया कि शहर में पीने के पानी की भी काफी किल्लत बनी हुई है।

उन्होंने बताया कि शहर में वृद्धावस्था पेंशन लेने वाले बुजुर्गों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बुजुर्ग ऐसे हैं जो डाकघर में पेंशन लेने में असमर्थ है । ऐसे में उन को घर पर ही पेंशन देने का कार्य किया जाना चाहिए। उपायुक्त ने पार्षदों को आश्वासन दिया कि शहर की समस्याओं का निवारण करने के लिए वह शीघ्र ही ठोस कदम उठाएगी।

error: Content is protected !!