लघु सचिवालय में बिना लाइसेंस चलते मिले कैंटीन में पार्किंग भारत सारथी/ कौशिक नारनौल। महेंद्रगढ़ के लघु सचिवालय में अवैध रूप से चलाई जा रही वाहन पार्किंग और चाय कैंटीन पर सोमवार को सीएम फ्लाइंग ने एक सूचना पर रेडक्रास नारनौल की टीम के साथ संयुक्त रेड की। दोपहर बाद हुई रेड के दौरान दोनों संचालक संचालन के कागजात नहीं दिखा सके। इनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दी गई है। पुलिस ने तीनों आरोपी को काबू किया है। आश्चर्य की बात है कि यह गोरखधंधा अधिकारियों की नाक के नीचे हो रहा था। जिला रेडक्रास लेखा लिपिक नारनौल ओम प्रकाश ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि मुख्यमंत्री उड़नदस्ता रेवाड़ी टीम एक सूचना पर सोमवार लघु सचिवालय महेंद्रगढ़ में अवैध रूप से चल रही वाहन पार्किंग व चाय की कैंटीन को चेक किया। चेकिंग के दौरान लघु सचिवालय गेट महेंद्रगढ़ पर दो व्यक्ति सोनू निवासी बुडीन व मनीष निवासी माजरा कला मिले। यह लोग अवैध रूप से पार्किंग चला रहे थे। इन दोनों व्यक्तियों से वाहन पार्किंग के बारे में अनुमति व अन्य कागजात मांगे गए तो वह पार्किंग के बारे में वैध कागजात नहीं दिखा सके। इसी तरह लघु सचिवालय में अवैध रूप से एक चाय कैंटीन चलाई जा रही थी। चेकिंग के दौरान कैंटीन के काउंटर पर गौतम निवासी बुडीन मिला। जब उससे भी कैंटीन संचालन के दस्तावेज मांगे गए तो वह कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाया। उक्त अवैध वाहन पार्किंग में चाय कैंटीन दोनों बिना विभाग की अनुमति के संचालित की जा रही थी और लोगों से अवैध वसूली की जा रही थी। उक्त व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए । वही 17 अप्रैल की पार्किंग की पर्ची भी प्राप्त हुई है, वह एक रसीद बुक भी मिली है। इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए ऐसा शिकायत में निवेदन किया गया है।सबसे आश्चर्य की बात यह है कि लघु सचिवालय में आला अफसरों के रहते इस प्रकार की अवैध पार्किंग और कैंटीन बिना अनुमति के कैसे चलाई जा रही थी। Post navigation सिपाही की परीक्षा में पास करवाने के नाम पर ऐंठे 72 लाख, पीड़ितों ने दर्ज करवाई, मामला दर्ज नप पार्षदों ने बताई नई उपायुक्त से समस्याएं