गुरुग्राम पुलिस के अधिकतम पुलिस बल को इस विशेष अभियान में तैनात किया गया। गुरुग्राम: 16 अप्रैल 2023 – अपराधों की रोकथाम व अपराधियों को काबू करने के लिए गुरुग्राम पुलिस द्वारा दिनाँक 15/16.04.2023 की रात को समय रात 10 बजे से सुबह 04 बजे तक नाईट डोमिनेशन विशेष अभियान चलाया गया। गुरुग्राम पुलिस के 1594 पुलिसकर्मियों/अधिकारियों की कुल 485 पुलिस टीमें बनाकर प्रभावी चेकिंग की गई। नाईट डोमिनेशन के दौरान कुल 4951 वाहनों को चैक किया गया, जिनमें 388 वाहनों के चालान किए गए, 84 वाहनों को इम्पाऊन्ड किया गया। इस अभियान के दौरान अवैध देशी शराब की 997.5 बोतलें तथा अवैध अंग्रेजी शराब की कुल 153.75 बोतलें व 411 पेटी बियर बरामद की गई। इस दौरान 01 अवैध हथियार (देशी कट्टा/पिस्टल) व 01 जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया। इसके अतिरिक्त विभिन्न मामलों में आरोपियों ले कब्जा से 45 हजार रुपयों की नगदी, 12 मोबाईल फोन्स, 02 लैपटॉप, 02 डण्डे व 01 कार बरामद भी बरामद की गई है। इस अभियान के दौरान कुल 342 सार्वजनिक स्थानों को चैक किया गया तथा कुल 534 संदिग्ध व्यक्तियों को चेक किया जिनके स्ट्रेंजर रोल जारी किए गए। इस विशेष अभियान के दौरान विभिन्न आपराधिक मामलों में संलिप्त कुल 113 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान 01 उद्धघोषित/भगोड़े (PO) व 01 जमनोत्तर अपराधी (बेल जम्पर) भी गिरफ्तार किए गए। Post navigation सेक्टर 22 व मुल्लाहेड़ा गांव में सीवर का पानी बना गलियों की शान, निगम अधिकारियों को बधाई ! ऑपरेशन “मुस्कान” में गुरुग्राम पुलिस द्वारा आज 05 बच्चों को किया रेस्क्यू