भारत सारथी /कौशिक

नारनौल। आज कांग्रेस ने अपने संगठन को मजबूत करना शुरू कर दिया है। इसके तहत एक अभियान चलाया गया है जिसका नाम यंग इंडिया के बोल सीजन- 3 रखा गया है। इस राष्ट्रस्तरीय प्रतियोगिता के तहत पार्टी का गाफ बढ़ाने और वोटर्स तक पार्टी की नीतियों को पहुंचाने के लिए कर्मठशील पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का चयन करना है। इस अभियान की कमान युवक कांग्रेस को सौंपी गई है ।

इस अभियान के प्रदेश संयोजक शुभम कौशिक ने युवा कांग्रेस ने यंग इंडिया के बोल सीजन-3 प्रतियोगिता का विमोचन किया। विमोचन करने पर शुभम कौशिक ने बताया कि यंग इंडिया के बोल केवल एक भाषण प्रतियोगिता नहीं है, बल्कि यह अभिव्यक्ति का मंच हैं। जिस दौर में सरकार लोगों की बोलने की स्वतंत्रता छीनने का काम रही है, उस दौर में युवा कांग्रेसी देश के युवाओं को अपनी आवाज बुलंद करने के लिए मंच व अवसर प्रदान कर रही हैं।आज देश में महंगाई, बेरोजगारी, बिगड़ी हुई अर्थव्यवस्था, सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण जैसे अनेकों ज्वलंत मुद्दे हैं लेकिन सरकार अपनी विफलताओं और निकम्मेपन को छिपाने के लिए इन पर चर्चा व बहस करने के बजाय जनता को फिजूल के मुद्दों में उलझाकर उनका ध्यान भ्रमित करने का काम कर रही हैं। देश के युवाओं की आवाज बनेगा अभियान, यह राहुल गांधी का ड्रीम प्रोजेक्ट हैं, देश के आम युवाओं के वक्तव्य, कौशल को बढ़ावा देगा और उन्हें राजनीति की मुख्यधारा से जोड़कर सहभागी लोकतंत्र को मजबूत बनाएगा। यहीं इस अभियान का उद्देश्य है।

error: Content is protected !!