मौके पर पहुंचे जेई, एसडीओ और एक्सईएन वाहवाही लूटने में जुटे छुट भैया नेता व आरडब्लूए

भारत सारथी

गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज: नगर निगम चुनाव सर पर है जिसको लेकर जहां हर राजनीतिक पार्टी के छूट भैया उम्मीदवार अपनी वाहवाही लूटने में जुटे हुए हैं वही निगम अधिकारी भी कमीशन खोरी के चक्कर में अपने पुराने चहेतों के सात जी हजूरी करने में लगे हुए हैं। ऐसा ही नजारा गत दिनों संभावित वार्ड नंबर 5 के पालम विहार क्षेत्र में देखने में आया है। जहां पर एच ब्लॉक में कुछ दूषित पानी की सप्लाई का मामला सामने आया था जहां पर प्रदेश सरकार में मुख्यमंत्री के चहेते ओएसडी जवाहर यादव भी रहते हैं।

जिसकी शिकायत क्षेत्रवासियों ने निगम अधिकारियों से की थी वही पत्रकार के संज्ञान में भी लाए थे। जिसके फोटो सहित खबर भी पत्रकार ने बड़ी प्रमुखता से छाप कर अधिकारियों को ट्वीट भी किया था। जिसको लेकर अधिकारियों की आंख खुली और अपना तामझाम लेकर तुरंत ही पालम विहार एच ब्लॉक क्षेत्र में पहुंचे थे।

जिसकी भनक जब क्षेत्र के छुट भैया चुनाव लड़ने की चाहत रखने वाले लोगों के कानों तक पहुंची तो वह भी अपने गुर्गों को लेकर तुरंत ही वोटों की राजनीति के चलते अधिकारियों के सामने फोटो खिंचवाने पहुंच गए। जिसपर क्षेत्रवासियों ने अलग-अलग तरह से कॉमेंट कर अपनी प्रक्रिया जाहिर की है।

जब पत्रकार ने क्षेत्र के एसडीओ प्रेम सिंह से बात की तो उनका कहना था कि हमारे संज्ञान में पालम विहार में दूषित पानी की कोई शिकायत नहीं थी। और ना ही इस एरिया के पार्षद ने ही कोई शिकायत के बारे में हमें बताया है। हमने तो खबर पर संज्ञान लेते हुए और मामला ओएसडी से जुड़ा होने के चक्कर में तुरंत कार्रवाई के लिए मौके पर पहुंचे थे। जिसके लिए कुछ क्षेत्रवासी कमिश्नर साहब से भी मिल कर गए थे। अगर इसमें किसी ने फोटो खींचकर गलत मैसेज लोगों को गुमराह करने के लिए दिया है तो उसमें हमारा कोई हाथ नहीं है। हमारा काम शिकायत का समाधान करना है जो हमने कर दिया है। अगर किसी ने हमारे फोटो खींचकर कहीं डाले हैं तो उसमें हमारे कोई कसूर नहीं है। निगम चुनाव होने तक कुछ लोग अपनी फर्जी वाहवाही लूटते लूट रहे हैं तो इसमें निगम अधिकारियों का कोई हाथ नहीं है।

error: Content is protected !!