सुभाष बराला होंगे समिति के अध्यक्ष चंडीगढ़ , 13 अप्रैल – हरियाणा सरकार ने आगामी 21 अप्रैल को कैथल जिला के गॉंव धनोरी में ” संत श्री धन्ना भगत जयंती ” को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया है, इसके लिए एक आयोजन समिति भी गठित कर दी है। एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस समिति के अध्यक्ष ” हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो” के चेयरमैन श्री सुभाष बराला होंगे। इनके अलावा सदस्य के तौर पर कृषि मंत्री श्री जेपी दलाल , महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा , कुरुक्षेत्र लोकसभा से सांसद श्री नायब सैनी , हिसार के सांसद श्री बृजेन्द्र सिंह , भिवानी के सांसद श्री धर्मबीर सिंह ,राज्यसभा सांसद श्री कृष्ण पंवार व सांसद जनरल डीपी वत्स , विधायक श्री महिपाल ढांडा , विधायक श्री रामनिवास सुरजखेड़ा ,पूर्व मंत्री कैप्टेन अभिमन्यु , पूर्व मंत्री प्रोफेसर छत्रपाल ,एडवोकेट वेदपाल, किसान मोर्चा के अध्यक्ष श्री सुखविंदर सिंह मांढी , महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा चौहान , श्री अशोक गुज्जर कैथल , श्री राजकुमार मोर जींद , श्री वेद फुलां कैथल , श्री बलदेव गरोहा फतेहाबाद , श्री रवि बाता कुरुक्षेत्र , कैप्टेन भूपेंद्र सिंह हिसार , रणदीप घणघस मीडिया कोर्डिनेटर , हरपाल चीका ,किसान नेता कैथल , धन्ना भगत शिक्षा समिति कुरुक्षेत्र के प्रधान श्री सुभाष सहारन ,युवा संगठन धनोरी के प्रधान श्री सोनू कुमार, सरदार संतोख सिंह रसीदा , धनोरी के सरपंच श्री कपिल , धन्ना भगत मंदिर धनोरी के प्रेजिडेंट श्री बरथा राम को शामिल किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि यह आयोजन समिति संत श्री धन्ना भगत जयंती के बारे में लोगों को जागरूक करेगी। Post navigation एचओआरसी परियोजना से पलवल को मिलेगी शताब्दी रेल कनेक्टिविटी की सुविधा – मुख्यमंत्री लम्बे समय से इंतजार कर रहे रोङवेज कर्मचारी के तबादले, “आखिर कब होंगे” जवाब दे सरकार : दोदवा