भारत सारथी, सतीश भारद्वाज गुरुग्राम – देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जिसको लेकर जहां देश के स्वास्थ्य विभाग ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है वहीं हरियाणा प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से फेस मास्क पहनना अनिवार्य करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गत 3 अप्रैल को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने कोविड-19 को लेकर एक बैठक आयोजित की थी जिसमें स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सहित आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे जिसको लेकर खतरनाक महामारी बीमारी कोविड-19 के प्रकोप से बचने के लिए विचार विमर्श किया गया था। वही शनिवार को प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क लगाना जरूरी कर दिया है। देश में लगातार बढ रहे संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए। हरियाणा प्रदेश ने भी कमर कस ली है जिसके लिए आज शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने उन सभी स्थानों पर जहां 100 से अधिक लोगों का आना जाना हो जैसे सरकारी कार्यालय,मालस ,बस स्टैंड, अस्पताल आदि पर सभी नागरिकों को फेस मास्क लगाना जरूरी करने के निर्देश जारी कर दिए। बता दे कि शुक्रवार को सामने आए आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 6050 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है। यह बीते दिन मिले नए केसों से करीब 13 फीसदी ज्यादा है। देश में कोरोना के सक्रिय केस यानी उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 28,303 हो गई है। इससे पहले गुरुवार को देश में 195 दिन बाद कोरोना 5,335 नए मामले आए थे। पिछले साल 23 सितंबर को कोरोना के 5,383 दैनिक मामले सामने आए थे। देश में अब तक 4.47 कारोड़ लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। भारत में 203 दिन बाद एक दिन में कोरोना के 6,050 नए मामले आए हैं। इससे पहले पिछले साल 16 सितंबर को संक्रमण के 6,298 दैनिक मामले सामने आए थे। देश में अब तक 4.47 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। बीते दिन महाराष्ट्र में तीन, कर्नाटक तथा राजस्थान में दो-दो और दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर तथा पंजाब में मरीजो की मौत भी हो चुकी है। देश में संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5.30 लाख के पार पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के मुताबिक, देश में अभी 28,303 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.6 फीसदी है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.75 फीसदी है। देश में संक्रमण की दैनिक दर 3.39 फीसदी और साप्ताहिक दर 3.02 फीसदी है। अब तक कुल 4.41 करोड़ लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। देश में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत कोविड-19 रोधी टीकों की 220.66 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं। Post navigation लोकतंत्र को मजबूती से चलाने के लिए मीडिया की स्वतंत्रता जरूरी…… सरकार का समर्थन नहीं : सुप्रीम कोर्ट गरीब व जरूरतमंदों का सरकार पर पहला हक- मुख्यमंत्री