गुरुग्राम, 7 अप्रैल – अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल द्वारा 2023 का प्रेरणा सम्मान गुरुग्राम की पुलिस कमिश्नर कला रामचंद्रन को प्रदान किया गया। उसके साथ इंस्पेक्टर पूनम हुड़ा और हैड कांस्टेबल रेखा को भी सम्मानित किया । गुरुग्राम महिला मंडल अध्यक्ष रूबी बापना ने अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के बारे में जानकारी देते हुए सभी योजनाओं के बारे में बताया और गुरुग्राम महिला मंडल द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी। पुलिस कमिश्नर कला रामचन्द्रन ने महिला मंडल द्वारा किए जा रहे कार्यों को सराहा। मंडल को हर तरह से सहायता करने का आश्वासन दिया। पूनम और रेखा ने मंडल के कार्यों की जानकारी विस्तार से ली। उन्होंने बताया कि किस तरह वे स्वयं कार्य और घर में तालमेल कर रहे है, परिवार के सहयोग से सभी ज़िम्मेदारी को कुशलता से निभा रही है। पुलिस कमिश्नर को शॉल, प्रेरणा सम्मान पत्र,पट्टा व पहनाकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर मंडल संरक्षिका शशि जैन,कोषाध्यक्ष चंद्रकला गिया,आरती दूगड़, सुनीता पुगलिया और दिव्या बाँठियाँ की विशिष्ट उपस्थिति रही । मंडल अध्यक्ष रूबी बापना ने पुलिस कमीशनर को अमूल्य समय देने के लिए आभार व्यक्त किया। Post navigation मुख्यमंत्री ने गुरूग्राम में की करण करटारिया के परिजनो से मुलाकात GU में ‘डिजिटल युग में उपभोक्ता संरक्षण-समस्याएं और संभावनाएं’ विषय पर लीगल टॉक शो का आयोजन