– मुख्यमंत्री ने कहा, करण एक मेधावी छात्र, नहीं होने दिया जाएगा उसके साथ अन्याय

गुरुग्राम, 7 अप्रैल। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल शुक्रवार की शाम लंदन स्कूल ऑफ इक्नोमिक्स के छात्र करण कटारिया के गुरूग्राम स्थित घर पर पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने परिजनों से मुलाकात कर उनका कुशल क्षेम जाना और करण कटारिया की उचित मदद करने का भरोसा दिया।

गौरतलब है कि लंदन स्कूल आफ इकोनामिक्स में अंतर्राष्ट्रीय कानून में स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रहे गुरुग्राम के करण कटारिया पर नस्ल भेदी व हिंदूवादी होने का आरोप लगाकर छात्रसंघ का चुनाव लड़ने से रोक दिया गया है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने इस मामले में करण कटारिया का पक्ष लेते हुए संबंधित संस्थान को पत्र भी लिखा है। उन्होंने परिजनांे से मुलाकात के उपरांत बताया कि करण कटारिया एक मेधावी छात्र है और उसके साथ किसी प्रकार का अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। करण कटारिया की सुरक्षा की भी व्यवस्था की जाएगी।  

इस अवसर पर गुरूग्राम के डीसी निशांत कुमार यादव, पुलिस कमिशनर कला रामचंद्रन, जेजेपी नेता डा. के सी बांगड़, शमशेर कटारिया सहित अन्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!