रेस्क्यू किए गए बच्चों को नियमानुसार किया गया उनके माता-पिता/परिजनों हवाले। गुरुग्राम : 05 अप्रैल 2023 – गुमशुदा/बन्धक/शोषित बच्चों, महिलाओं, व्यक्तियों को ढूँढकर उनके परिजनों तक पहुँचाकर उनकी मुस्कान लौटना व उनके उज्जवल भविष्य तथा पथ प्रदर्शन सुनिश्चित करने के उदेश्य से चलाए ऑपरेशन “मुस्कान” के तहत प्रभावी कार्यवाही करते हुए गुरुग्राम पुलिस ने अब तक 10 बच्चों को रेस्क्यू करने में सफलता हासिल की है। बच्चों की सुरक्षा और उनके उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशानुसार दिनांक 01.04.2023 को ऑपरेशन “मुस्कान” का आगाज किया गया था। इस अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए गुरुग्राम पुलिस की टीमों द्वारा गुमशुदा बच्चों, शेल्टर होम या चिल्ड्रन होम में रह रहे बच्चों तथा महिलाओं को रेस्क्यू करके उनकी लगातार काउंसलिंग की जा रही है। पुलिस टीमों द्वारा जो बच्चे घरेलू नौकर अथवा बाल श्रमिकों के रूप में काम कर रहे है, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, रेड लाइट्स इत्यादि विभिनम स्थानों पर भीख मांग रहे है, उन बच्चों के साथ लगातार काउंसिलिंग की जा रही है। पुलिस आयुक्त महोदया, गुरुग्राम के निर्देशन में शुरू की गई इस अनूठी पहल के तहत गुरुग्राम पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 05.04.2023 तक 02 नाबालिक लड़कियों सहित कुल 10 बच्चों को रेस्क्यू किया गया। पुलिस टीम द्वारा इन 8 बच्चों को सेक्टर-38, सैक्टर-15 व राजेंद्र पार्क से रेस्क्यू किया गया। इस अभियान के दौरान रेस्क्यू की गई 02 नाबालिक लड़कियों में से एक लड़की राजेंद्र पार्क एरिया से तथा दूसरी लड़की सेक्टर-65 एरिया से लापता हो गई थी। दोनों नाबालिक लड़कियों को बिहार व ग़ाज़ियाबाद (UP) से रेस्क्यू करके CWC के माध्यम से उनके परिजनों से मिलवाया गया। इन सभी बच्चों की उम्र 10 से 15 वर्ष के करीब है। आगामी कार्यवाही करते हुए गुरुग्राम पुलिस द्वारा इन सभी बच्चों को बाल-कल्याण विभाग को सौंपा गया व बच्चों के परिजनों/अभिभावकों के साथ काउंसलिंग करके सभी बच्चों को नियमानुसार उन्हें उनके अभिभावकों के हवाले किया गया है। इस अनूठी मुहिम के तहत कार्यवाही करने के दौरान गुरुग्राम पुलिस द्वारा बच्चों के माता-पिता/परिजनों के साथ कॉउंसलिंग करके उन्हें अपने बच्चों को अच्छा व सुनहरा भविष्य देने के लिए बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजने के लिए प्रोत्साहित किया गया। पुलिस द्वारा रेस्कयू किए गए गुमशुदा बच्चों को पाकर उनके परिजनों ने गुरुग्राम पुलिस द्वाराएक मुहिम चलाकर की जा रही कार्यवाही की सराहना करते हुए, गुरुग्राम पुलिस का हार्दिक धन्यवाद किया है और कहा पुलिस द्वारा इनके लापता बच्चो को ढूढ़कर इन्हें वापस लौटकर इनकी व इनके घर की मुस्कान लौटाई है। गुरूग्राम पुलिस द्वारा इस “आपरेशन मुस्कान” प्रभावी रूप से लगातार चलाया जा रहा है। Post navigation साईबर अपराधों से बचने व उनके निवारण के उदेश्य से गुरूग्राम पुलिस ने चलाया विशेष जागरूकता अभियान नारनौल में टैक्स असिस्टेंट रिश्वत लेते दबोचा, सीबीआई चंडीगढ़ टीम ने रेड कर पकड़ा