गुरुग्राम : 5 अप्रैल 2023 – आज दिनांक 5 अप्रैल 2023 को गुरुग्राम की सभी पुलिस जोन में तैनात साईबर अपराध पुलिस थानों की टीमों ने सहायक पुलिस आयुक्त साईबर अपराध, गुरुग्राम के मार्गदर्शन में विभिन्न स्थानों पर जाकर लोगों को साईबर अपराध के प्रति जागरूक किया गया। इस अभियान के दौरान पुलिस थाना साईबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने डीएलएफ फेज-5, गोल्फ कोर्स रोड पर होरिजन सेंटर में जाकर, पुलिस थाना साईबर अपराध दक्षिण की पुलिस टीमों ने राजकीय विद्यालय बहल्पा, रिठोज, कृष्णा मारुति और मैग्नीज टॉवर में, पुलिस थाना साइबर अपराध मानेसर की टीम ने इलेक्ट्रोस्पार्क, नपीनो कंपनी सैक्टर-8 IMT मानेसर में तथा साईबर अपराध पश्चिम की पुलिस टीमों ने राजकीय कन्या महाविद्यालय सैक्टर-14, गुरुग्राम में जाकर साईबर अपराधों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए उनसे बचने के तरीक बताकर जागरूक किया। इस अभियान के दौरान पुलिस टीमों द्वारा लोगों को बताया कि गूगल पर किसी भी बैंक का कस्टमर केयर नंबर सर्च करके उससे सहायता के लिए कॉल ना करे, क्योंकि गूगल पर सर्च किया गया नम्बर साईबर ठग का हो सकता है और उसके माध्यम से आप साईबर जिससे आप साइबर ठगी के शिकार हो सकते हैं। किसी अनजान व्यक्ति को अपने बैंक की निजी जानकारी (क्रेडिट/डेबिट कार्ड डिटेल व ओटीपी इत्यादि) सांझा न करें, मोबाईल फोन पर (लोन ऑफर, कैशबैक ऑफर, बिजली बिल कम करने के लिए, लॉटरी के लिए व अन्य किसी भी लुभावने व मुनाफा देने का प्रलोभन) प्राप्त किसी भी लिंक पर क्लिक ना करें तथा किसी भी अनजान व्यक्ति के द्वारा कहने पर किसी भी प्रकार की एप्लीकेशन/ऐप जैसे एनीडेस्क, क्विक सपोर्ट व सिक्योरिटी रीजन से हार्मफुल एप्लिकेशन को डाऊनलोड/इंस्टाल ना करें, क्योकि साईबर ठग विभिन्न प्रकार के प्रलोभन देकर या आपके मोबाईल फोन का एप्लिकेशन व लिंक के माध्यम से रिमोट एक्सेस लेकर अपना शिकार बनाते है। इस दौरान पुलिस टीमों ने लोगो को साईबर ठगों द्वारा ठगी के लिए प्रयोग किए जाने वाले तरीकों, साईबर ठगी ले प्रकार, साईबर ठगों की पहचान व साईबर अपराधों के माध्यम इत्यादि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए पुलिस टीम द्वारा यह भी बताया गया कि जो लोगों साईबर ठगी का शिकार हो जाते है वो बिना देर किए तुरंत अपनी शिकायत साईबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करके दर्ज कराने तथा साईबर ठगी होने शिकायत पुलिस को भी देंने की बारे में बताया गया साथ ही साईबर अपराधों की जानकारी व जागरूकता ही साईबर ठगों का शिकार होने से बचा सकती है इत्यादि जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया गया। Post navigation पटौदी मंडी नगर परिषद……. अचानक बना राजनीति का अखाड़ा, जनमत संग्रह समय की जरूरत ऑपरेशन “मुस्कान” के तहत प्रभावी कार्यवाही करते हुए गुरुग्राम पुलिस द्वारा 02 लड़की सहित 10 बच्चों को किया रेस्क्यू