अयोध्या में राम मंदिर पहरावर में परशुराम मंदिर बनेगा

जयहिन्द ने पूरे महेंद्रगढ़ जिले को रविवार 23 अप्रैल परशुराम जन्मोत्सव का चूल्हा न्यौत (न्यौता) दिया
104 वर्षीय दादा दुलीचंद को परशुराम जयंती में मुख्यातिथि बनाया जाएगा
किसानों को 50 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दे सरकार

भारत सारथी/कौशिक

नारनौल । दिनांक बुधवार 5 अप्रैल 2023 को नवीन जयहिन्द महेंद्रगढ़ के ब्राह्मण भवन पहुंचे और प्रेसवार्ता की । जयहिन्द ने सभी महेंद्रगढ़ वासियों को रविवार 23 अप्रैल को रोहतक के पहरावर गांव में होने जा रही भगवान् परशुराम जन्मोत्सव का पीले चावलों के साथ न्यौता दिया। जयहिन्द ने बताया कि 104 वर्षीय दादा दुलीचंद कार्यक्रम के मुख्यातिथि रहेंगे क्योंकि दादा दुलीचंद की वजह से ही दो लाख विकलंगो, बुजुर्गो व विधवा महिलाओं की पेंशन बनी थी। साथ ही जयहिन्द ने कहा कि हमने सभी 36 बिरादरी को न्योता दिया हैज़ जिसमे से बीती 1 अप्रैल को कुरुक्षेत्र की सभी 36 बिरादरी की धर्मशालाओ में पीले चावलों संग गड़रिया समाज धर्मशाला, जोगी समाज धर्मशाला, पंजाबी धर्मशाला, कश्यप राजपूत धर्मशाला, जाट धर्मशाला आदि में पीले चावल देकर 23 अप्रैल परशुराम जयंती का न्यौता दिया था। प्रेसवार्ता के दौरान विजय कुमार, वी. एन. मिश्रा, दिनेश, सज्जन कौशिक, जितेन्द्र शर्मा आदि मौजूद रहे।

जयहिन्द ने कहा परशुराम जयंती के अवसर पर 22 अप्रैल को पहरावर की जमीन पर ही दोपहर 12 बजकर 12 मिनट से हवन का आयोजन किया जाएगा, नवीन जयहिंद ने बताया की हम पीले चावल देकर आम आदमी से लेकर पंच , सरपंच ,पार्षद विधायक , सांसद , मंत्री , पूर्व मुख्यमंत्री , मुख्यमंत्री व सभी सामाजिक कार्यकर्ताओ को भगवान परशुराम के जन्मोत्सव का निमंत्रण दे रहे है। और सभी से अपील है की भगवान् परशुराम के मंदिर व मूर्ति निर्माण के यज्ञ में अपनी आहुति जरूर डाले , जयहिंद ने आगे बताया की आयोजन पहरावर की उसी जमीन पर होगा जिसको फरसाधारियो ने सर्वसमाज के साथ मिलकर फरसे के दम पर सरकार के कब्जे से छुड़वाया था। जयहिंद ने आगे कहा की जन्मोत्सव में शामिल होने वाले सभी लोग फरसा लेकर पहुंचे क्यूंकि भगवान परशुराम जन्मोत्सव के अवसर पर इस बार चढ़ावा और प्रसाद भी ख़ास होगा इस बार भगवान को फरसे प्रसाद स्वरूप चढ़ाये जायेंगे साथ ही फरसे और देसी घी का प्रसाद ही बांटा जायेगा। जयहिंद ने सभी से अपील की है कि आयोजन में शामिल होने वाले सभी लोग एक ईंट एक नोट लेकर पहुंचे जो मंदिर / मूर्ति बनवाने में इस्तेमाल किये जायेंगे। जयहिंद ने बताया की इस बार हरियाणा सहित यूपी , दिल्ली , राजस्थान , उत्तराखंड , हिमाचल यहाँ तक की जम्मू – कश्मीर से भी भगवान परशुराम के भक्त भी इस आयोजन में हिस्सा लेंगे। जयहिंद ने बताया की भगवान् परशुराम ने अन्याय के खिलाफ फरसा उठाया था श्री राम को धनुष बाण व् कृष्ण को सुदर्शन चक्र दिया था वह शिव शंकर के सबसे बड़े भक्त थे , वो गौ भक्त व् न्याय के देवता थे।

मुख्य बिंदु

प्रसाद में बांटे जायेंगे फरसे

हेलीकॉप्टर से होगी फूलो की बारिश

भगवान परशुराम मंदिर /मूर्ति की शुरुआत
36 बिरादरियों को निमंत्रण

सरकार व् सिस्टम से परेशान लोग पहुंचेगे शिकायत लेकर

सभी राजनीतिक व् सामाजिक दलों को न्योता

पहरावर की (सरकार अनुसार विवादित) जमीन पर होगा आयोजन

जयंती में सभी पीड़ित लोग जो भी शासन -प्रशासन से समस्या ग्रस्त है उन सब लोगो को बुलावा भेजा जा रहा है , वो अपनी समस्याएं आके रखे अपनी समस्या के साथ अपना नाम पता व् फ़ोन नंबर जरूर लिखे समस्याओं के लिए आयोजन स्थल पर ढोल रखा जायेगा जिसमे सभी पीड़ित अपनी शिकायत जमा करा सकते है जिन शिकायतों को कार्यक्रम के बाद सरकार के सामने रखा जायेगा। आयोजन के लिए जयहिंद ने एक नंबर भी जारी किया है (7027822822 )जिसपर कॉल के माध्यम से आप रजिस्ट्रेशन करा सकते है। जयहिंद ने बताया की इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य भाईचारे को बढ़ावा देना है। समाज में एकता और भाईचारा बना रहे यही हमारा उदेश्य है। यह कार्यक्रम इतिहास के पन्नो में एक सुनेहरा अध्याय जोड़ेगा।

हेलीकॉप्टर से होगी फूलो की वर्षा , चढ़ावे और प्रसाद में बांटे जायेंगे फरसे

जयहिंद ने बताया की इस बार फरसाधारियो को चढ़ावे और प्रसाद के रूप में भी देसी घी के प्रसाद के साथ फरसे भी दिए जायेंगे , साथ ही कार्यक्रम में शामिल भगवान् के सभी भक्तो पर हेलीकाप्टर से फूलो की वर्षा कराई जाएगी।

सरकार और सिस्टम से पीड़ितों के लिए बनाया जायेगा शिकायत केंद्र

नवीन जयहिंद ने बताया की कार्यक्रम स्थल में एक ढोल रखा जायेगा जिसमे सिस्टम व सरकार से से पीड़ित लोग अपनी समस्याएं लिख कर डाल सकते है। जयहिंद ने कहा है की सभी पीड़ित शिकायत पत्र पर अपना नाम पता व फ़ोन नंबर अवश्य लिखे। जयहिंद ने सभी राजनैतिक व् समस्जिक दलों को भी न्यौता दिया है।

बीते दिनों हुई बारिश के चलते बहुत से किसानों की लाखो की फसल खराब हो गई। जिसे लेकर जयहिन्द ने प्रदेश के मुख्यमंत्री व कृषि मंत्री को सलाह देते हुए कहा कि उनको ऑनलाइन नही बल्कि ऑन ग्राउंड आकर उनके हालात देखने चाहिए ताकि उनको भी पता चले कि स्थिति क्या है। और सरकार को जिन-जिन किसानों को नुकसान हुआ है उनको 50 हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा देने चाहिए। साथ ही जयहिन्द ने किसानों से भी अपील करते हुए कहा कि किसी भी किसान को मन छोटा करने की जरूरत नही है और न ही आत्महत्या करने की।

मुख़्यमंत्री खट्टर साहब अपनी खाट पर चर्चा में सीईटी व एचटेट सम्बंधित समस्या बताने वाले युवकों को चुप बैठने को कहते है अगर मुख़्यमंत्री का व्यवहार ऐसा ही रहा तो प्रदेश की जनता मुख़्यमंत्री की खाट खड़ी कर देगी। ओर साथ ही जयहिन्द ने कहा कि जिस तरह से मुख़्यमंत्री एक जज के बारे में ऐसी बात कहते है कि जज के तो दिमाग मे फर्क है यह सीधे-सीधे तानाशाह को जताता है।

जो लोग ये कहते है कि जयहिन्द ब्राह्मणों की राजनीति कर रहा है उनके लिए जयहिन्द ने कहा कि इन मुद्दों को उठाने व इनका समाधान करवाने से 36 बिरादरी के भला हुआ है जैसे-

1.फैमिली आईडी में गड़बड़ी के कारण जिंदा विकलंगो, बुजुर्गो ओर विधवा महिलाओं को मरा दिख दिया था तो हमने उनकी आवाज उठाई और उन मुर्दो की बारात लेकर मुख़्यमंत्री आवास चंडीगढ़ लेकर गए।

जब अस्थाई व गैर मान्यता प्राप्त स्कूलो को मान्यता मिली तो उससे 60 हजार शिक्षको व 6 लाख बच्चो का भाविष्य खराब होने से बचा।

3.जब सिंघपुरा गॉव में दलितों के घर गिरने से बचाये।

4.जब प्रदर्शन करके खिलाड़ियों का खेल कोटा वापिस दिलवाया।

पुरानी पेंशन बहाल करने का मुद्दा उठाया।

एचपीएससी भर्ती घोटाले को लेकर गौ मूत्र व गोबर अधिकारियों को भेंट किया।

इसके इलावा जयहिन्द ने कहा भाजपा व कॉंग्रेस सरकार ने मुझ पर लगभग एक दर्जन से ज्यादा केस किये हुए है क्या उनसे भी सिर्फ ब्राह्मणों का भला हुआ है। जिनमे से कुछ मुख्य केस इस प्रकार है-

1.रोहतक पीजीआईएमएस में चल रही नर्सिंग भर्ती में हरियाणा से बाहर के लोगो को भर्ती कर रहे थे तो उसके खिलाफ आवाज उठाई और सरकार ने मुझ पर केस कर दिया।
2.जब रोहतक के सिंचाई विभाग में किसानों को परेशान करने पर गमछा बांधा तो उसे लेकर सरकार ने मुझ पर केस कर दिया।
3.जब नशे के खिलाफ कांवड़ यात्रा निकाली थी तो उसे लेकर सरकार ने मुझ पर केस कर दिया।
4.जब गाय के चारे के लिए खुट्टा गाड़ अभियान चलाया था जिसकी वजह से मुझ पर केस किया गया।

हरियाणा दौरे पर आए अमित शाह से बेरोजगारी व किसानों की समस्या को लेकर सवाल पूछने पर मुझ पर केस किया गया।

सरपंचो के ईटेंडरिंग का मुद्दा उठाया जिसकी वजह से मुझे नजरबंद भी कर दिया गया था।

आप ऐसा कह सकते कि पहरावर की जमीन से सरकार का कब्जा छुड़वाया ताकि उस जमीन पर बनने वाले स्कूल, कॉलेज व हॉस्पिटल में सभी बिरादरी के लोगो का इलाज हो और सभो बिरादरी के बच्चे शिक्षा प्राप्त करें।

साथ ही जयहिन्द ने बताया कि मैं पिछले 500 दिनों में से 50 दिन भी घर नही बैठा हूँ। 100 प्रदर्शन किए है सड़को पर उतरकर।

Previous post

<strong>हरियाणा सरकार ने पंजाब गांव सांझा भूमि (विनियमन) नियम, 1964 में किया संशोधन</strong>

Next post

<strong>हरियाणा इंजीनियरिंग कार्यों के लिए गुणवत्ता नियंत्रण प्रणाली में सुधार के लिए गुणवत्ता आश्वासन प्राधिकरण की स्थापना होगी</strong>

You May Have Missed

error: Content is protected !!