शहर के विकास कार्यों मे पैसे की कोई कमी नहीं रहने दूंगा : डॉ. कमल गुप्ता
विकास का दूसरा नाम बीजेपी : निकाय मंत्री
शहर को साफ रखना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी :महापौर गौतम सरदाना

हिसार 1 अप्रैल | प्रदेश के शहरी व स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने शहर के सभी वार्डो में सूखे और गीले कचरे का शत प्रतिशत डोर टू डोर कलेक्शन करने के लिए आज 1 अप्रैल शनिवार को ’ डोर टू डोर अभियान का शहरव्यापी शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने शहर के नागरिकों से गीला और सूखा कचरा पृथक कर अपने घरों, संस्थानों से बाहर निकाल कर कूड़ा कलेक्शन गाड़ियों को देने की अपील की। उन्होंने कहा कि नगरीय जीवन को बेहतर बनाने के लिय यह अभियान की शुरुआत की गई है |

निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने मधुबन पार्क मे आयोजित कार्यक्रम में इस अभियान का शुभारंभ करते हुए कहा है कि विकास का दूसरा नाम बीजेपी है |इस दौरान उन्होंने डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने के लिए 35 गाड़ियों,12 ट्रेक्टर, 2 लोडर, 1 जेसीबी, को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया। ।

शहरी निकाय मंत्री ने कहां कि हरियाणा के शहरों को वैश्विक स्तर के पहचान दिलवाने के लिए निकाय विभाग मुख्य प्रयास कर रहा है। उन्होंने बताया कि शहर के विकास कार्यों के लिए पैसे की कोई कमी नहीं रहने दूंगा | शहर के विकास कार्य रुकने नहीं चाहिए | यहां के नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिले, वैश्विक स्तर की हमारी साफ़ सफाई को पहचान मिले | शहर का इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर हो, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने नगर आयुक्त एवम् अधिकारीयों को निर्देशित किया है कि शहर मे मशीनरी और मैनपावर का समुचित प्रयोग कर शहर को स्वच्छ बनाए।स्वच्छता के इस महाभियान में सभी नागरिकों का भी सहयोग ले।

निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने आज शहर को लगभग दस करोड़ के कार्यों की सौगात प्रदान की |जिनमे मंत्री ने आज शांति नगर मे सामुदायिक केंद्र बनाया जायेगा जिसका नामकरण पत्रकार कुलश्रेष्ठ के नाम पर किया जायेगा, वार्ड न.15 पीएलए मे सड़क के साथ बड़वाली ढाणी मे फाटक के पास रोड़ का उद्घाटन भी किया |

महापौर गौतम सरदाना ने बताया कि नगरीय क्षेत्रों के विकास मे सबसे महत्वपूर्ण शहर की सफाई है | हम तभी अच्छे व स्वच्छ जीवन की उम्मीद कर सकते है | शहर की सफाई रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है |उन्होंने लोगों से गुजारिश की कि वह अपने घरो का गिला व सूखा कचरा अलग अलग रखे व उसी प्रकार उस कचरे को निगम कि गाड़ियों मे अलग अलग डाले | जिससे गीले कचरे की खाद बनाई जा सके | साथ ही होम कंपोस्टिंग को प्रोत्साहित करने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि इस होम कंपोस्टर में 15 दिन तक किचन से निकला कचरा रखने पर खाद बन जाएगी, जिसका प्रयोग घर के गमलों और बागवानी में किया जा सकता है |महापौर ने बताया कि अगर कोई सफाई की गाड़ी उनके एरिया मे न आती है तों शहर के नागरिक 14420 पर कॉल करे व शिकायत दर्ज करवाए | उन पर सख्त कार्यवाही की जाएगी |

निकाय मंत्री ने कहा कि स्वच्छता अभियान से कोई भी स्थान अछूता नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि शहर में सफाई की मजबूत बुनियाद रखने के लिए हम सभी को एकजुट होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सफाई अभियान को सफल बनाने के लिए हमें समाज के लोगों में स्वच्छता के प्रति ज्यादा से ज्यादा जागरूकता फैलानी होगी। हमें यह नहीं सोचना चाहिए कि यह काम छोटा है, यह काम केवल सफाई कर्मचारियों का ही नहीं बल्कि शहर के प्रत्येक नागरिक का भी यह कर्तव्य बनता है कि वह अपने घर आस-पास को साफ-सुथरा रखें। सफाई अभियान का मुख्य उद्देश्य आमजन को सफाई स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। निगम प्रशासन के अधिकारियों कर्मचारियों को चाहिए कि वे स्वयं समाज के आम लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करें।

इस अवसर पर उनके साथ, महापौर गौतम सरदाना, निगमायुक्त प्रदीप दहिया, सयुंक्त आयुक्त बेलीना, एक्सिन संदीप धुंधवाल, संदीप सिहाग, एमई सुनील लाम्बा सुमित नुनाच, पार्षद प्रीतम सैनी भूप सिंह रोहिला, मनोहर लाल,ज्योती महाजन, ज्योति मक्कड़,भीम महाजन, मीडिया प्रभारी सुरेश गोयल धूप वाला, विधान सभा संयोजक राम चन्द्र गुप्ता,मंडल अध्यक्ष लोकेश असीजा, मंडल अध्यक्ष सुशील बुडाकिया, मंडल महामंत्री गगन शर्मा, प्रोमिला पुनिया, नरेश कौशिक व गणमान्य व्यक्ति,उपस्थित थे।

error: Content is protected !!